शपथ ग्रहण के बाद केजरीवाल बोले- यह मेरी नहीं दिल्ली वालों की जीत, मंच से गीत भी गाया

दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर अरविंद केजरीवाल ने लगातार तीसरी बार शपथ ली. इस दौरान दिल्ली के राम लीला मैदान में हजारों की भीड़ उमड़ी हुई थी. केजरीवाल ने कहा कि यह मेरी नहीं बल्कि पूरी दिल्ली की जीत है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 16 Feb 2020 02:15 PM
अपने भाषण के आखिर में अरविंद केजरीवाल ने 'हम होंगे कामयाब' गीत भी गाया. केजरीवाल ने जनता से भी आग्रह किया कि वो भी साथ में गाएं. भाषण की शुरुआत की तरह ही केजरीवाल ने मंच से भारत माता की जय, वंदे मातरम और इंकलाब जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
केजरीवाल ने कहा- कुछ लोग कहते हैं कि केजरीवाल सबकुछ फ्री कर रहा है. इस दुनिया में जितनी भी कीमती चीजें वो फ्री हैं. मां और पिता का प्यार फ्री होता है. श्रवण कुमार की सेवा की फ्री थी. मैं दिल्ली वालों से और दिल्ली वाले केजरीवाल बहुत प्यार करते हैं. अगर मैं स्कूल में बढ़ने वाले बच्चों से, अस्पताल में इलाज के पैसे लेने लगूं तो लानत है ऐसे मुख्यमंत्री पर. जल्द ऐसा समय आएगा जब पूरी दुनिया में भारत का डंका बजेगा.
केजरीवाल ने कहा- मुझे खुशी है कि आज मेरे मंच पर मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली के निर्माता मौजूद हैं. दिल्ली को केजरीवाल नहीं चलाता दिल्ली को ऑटो वाले, शिक्षक, डॉक्टर, छात्र और सभी दिल्ली वाले चलाते हैं. नेता और पार्टियां आते जाते रहते हैं लेकिन दिल्ली आगे बढ़ती है तो इन निर्माता आगे बढ़ाते हैं.
केजरीवाल ने कहा- दिल्ली के लोगों ने नई राजनीति को जन्म दिया है.नई राजनीति का डंका देशभर में बजना शुरू हो गया है. देशभर से मोहल्ला क्लीनिक बनने की खबरें आने लगी हैं. इसके साथ फ्री बिजली की भी खबरें आने लगी हैं. दिल्ली वालों आपने कमाल तो कर दिया. पूरे देश में दिल्ली वालों का डंका बज रहा है. दिल्ली के लोगों ने देश की राजनीति बदल दी है.
केजरीवाल ने कहा- चुनाव में जमकर राजनीति हुई लेकिन अब राजनीति का वक्त नहीं है. अब मैं सभी पार्टियों के साथ मिलकर काम करेंगे और दिल्ली को आगे ले जाऊंगा. विरोधियों ने चुनाव में जो कुछ भी कहा उसके लिए उन्हें माफ करता हूं. केंद्र सरकार के साथ भी मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं. मैंने इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री जी को भी आमंत्रित किया था लेकिन वे किसी कार्यक्रम में व्यस्त हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा- आज से मैं सिर्फ आम आदमी पार्टी का नहीं बल्कि सभी का मुख्यमंत्री हूं, भले ही किसी ने बीजेपी को वोट दिया हो या कांग्रेस को दिया हो. चुनाव खत्म हो गया है, अब दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरे परिवार का हिस्सा हो. कभी कोई काम हो तो बिना हिचक के आ जाना सबका काम करूंगा. अभी दिल्ली के लिए बहुत बड़े बड़े काम करने हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा- मेरे प्यारे दिल्ली वालों..सबको मेरा नमस्कार और प्रणाम. आज आपके बेटे ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. यह मेरी जीत नहीं है, यह आप लोगों की जीत है. यह एक एक दिल्ली वाले, एक एक मां, एक एक बहन, एक एक बहन, एक एक विद्यार्थी की जीत है. पिछले पांच सालों में हमारी यही कोशिश रही है कि किस तरह से एक एक दिल्ली वाले का विकास हो. अगले पांच साल में भी हमारी यही कोशिश जारी रहेगी. सब लोग अपने गांव में फोन करके बोल देना कि हमारा बेटा सीएम बन गया.
सभी मंत्रियों की शपथ के बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ. एलजी अनिल बैजल विदा हुए. अब सीएम केजरीवाल जनता को संबोधित करेंगे,
इमरान हुसैन के बाद राजेंद्र पाल गौतम ने केजरीवाल कैबिनेट के मंत्री के तौर पर शपथ ली. बता दें कि राजेंद्र पाल गौतम ने तथागत बुद्ध के नाम पर शपथ ली. 2015 और 2020 में सीमापुरी से आप के विधायक बने. दिल्ली सरकार में समाज कल्याण कैबिनेट मंत्री रहे. दिल्ली सरकार ने समाज कल्याण के क्षेत्र में कई बड़े काम किए. राजेंद्र पाल गौतम के विभाग की जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना को जनता ने सराहा. 2020 में 56,108 वोटों से एलजेपी प्रत्याशी को हराया.
अल्पसंख्यक चेहरे के तौर पर इमरान हुसैन ने मंत्री पद की शपथ ली. 2015 और 2020 में बल्लीमारान से विधायक बने. 2015 के आखिर में दिल्ली सरकार केमें पर्यावरण मंत्री बने. केजरीवाल सरकार में अल्पसंख्यक कोटे से मंत्री हैं. 2020 में बीजेपी प्रत्याशी को 36,172 वोटों से हराया. माना जाता है कि कांग्रेस नेता हारून युसुफ का किला ढहाने का इनाम मिला.
कैलाश गहलोत ने मंत्री पद की शपथ ली. 2015 और 2020 में जाट बहुल नजफगढ़ से विधायक बने. दिल्ली सरकार में कैलाश परिवहन मंत्री रहे. दिल्ली में बसों में महिलाओं को यात्रा फ्री यात्रा योजना दी. घोषणा पत्र में छात्रों को मुफ्त यात्रा का वादा किया है. 2020 में कड़े मुकाबले में 6,231 वोटो से जीते.
सतेंद्र जैन के बाद गोपाल राय ने मंत्री पद की शपथ ली. बता दें कि गोपाल राय ने ईश्वर की जगह पर आजादी के शहीदों के नाम पर शपथ ली. गोपाल राय दिल्ली आप के प्रदेश अध्यक्ष (संयोजक) हैं. दिल्ली सरकार में श्रम और रोजगार मंत्री हैं. 2011 में अन्ना आंदोलन से जुड़े, कोर कमेटी के सदस्य बने. 2013 में हारने के बाद 2015 और 2020 में विधायक बने. 2020 में 33,062 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी को हराया.
मनीष सिसोदिया के बाद सतेंद्र जैन ने ली मंत्री पद की शपथ. जैन 2013, 2015 और 2020 में शकूरबस्ती से विधायक बने. आप की दोनों सरकारों में स्वास्थ्य मंत्री रहे. फ्री इलाज के लिए मोहल्ला क्लीनिक के पीछे सतेंद्र जैन का ही दिमाग माना जाता है. विश्व नेताओं द्वारा मोहल्ला क्लीनिक की प्रशंसा की जा चुकी है. 2020 के चुनाव में 7,592 वोटों के अंतर से चुनाव जीते.
मनीष सिसोदिया के बाद सतेंद्र जैन ने ली मंत्री पद की शपथ. जैन 2013, 2015 और 2020 में शकूरबस्ती से विधायक बने. आप की दोनों सरकारों में स्वास्थ्य मंत्री रहे. फ्री इलाज के लिए मोहल्ला क्लीनिक के पीछे सतेंद्र जैन का ही दिमाग माना जाता है. विश्व नेताओं द्वारा मोहल्ला क्लीनिक की प्रशंसा की जा चुकी है. 2020 के चुनाव में 7,592 वोटों के अंतर से चुनाव जीते.

अरविंद केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया ने भी मंत्री पद की शपथ ली. 2013, 2015 और 2020 में पटपड़गंज से आप के विधायक बने. इससे पहले दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री और शिक्षा मंत्री रहे. सिसोदिया सीएम केजरीवाल के सबसे करीबी माने जाते हैं. सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव किए. कड़े मुकाबले में बीजेपी के रवि नेगी को 3207 वोटों से हराया.
अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. केजरीवाल के बारे में बात करें तो उन्होंने लगातार तीसरी बार दिल्ली में आप को सत्ता दिलाई. 2013 में पहली बार सीटिंग सीएम शीला दीक्षित को हराया. फ्री योजनाओं और विकास के मुद्दे पर जीत की हैट्रिक लगाई. 2020 में केजरीवाल 21,697 वोटों से चुनाव जीते.
अरविंद केजरीवाल की शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया है. अभी उप राज्यपाल के सचिव नोटिफिकेशन पढ़ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने मंत्रियों के नाम भी बताए.
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण के मंच पर पहुंच गए हैं. उपराज्यपाल के आने के साथ ही राष्ट्रगान शुरू होगा और उसके कुछ मिनट बाद ही एलजी केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का समापन होगा.
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल रामलीला मैदान पहुंच गए हैं. थोड़ी देर केजरीवाल रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके साथ छह अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं.



आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल अपने घर से रामलीला मैदान के लिए निकल चुके हैं. थोड़ी देर केजरीवाल रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके साथ छह अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे.
मनीष सिसोदिया ने शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली की जनता का दिल से आभार जताया है. सिसोदिया ने ट्वीट किया, ''आज
अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने जा रहा हूँ. दिल्ली की जनता का इस प्यार और सम्मान के लिए तहे दिल से आभार. ईमानदारी और शिक्षा की राजनीति के लिए जान भी हाज़िर है.'' इसके साथ ही सिसोदिया ने एक और ट्वीट किया जिसमें अपने परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीर ट्वीट की.





मनीष सिसोदिया ने शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली की जनता का दिल से आभार जताया है. सिसोदिया ने ट्वीट किया, ''आज
अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने जा रहा हूँ. दिल्ली की जनता का इस प्यार और सम्मान के लिए तहे दिल से आभार. ईमानदारी और शिक्षा की राजनीति के लिए जान भी हाज़िर है.'' इसके साथ ही सिसोदिया ने एक और ट्वीट किया जिसमें अपने परिवार के सदस्यों के साथ तस्वीर ट्वीट की.





राजेंद्र पाल गौतम ने कहा- बीजेपी के नेताओं के बयान की वजह से युवा भटक रहे हैं और कहीं ना कहीं उन्हीं की वजह से गोली चलाई युवक ने जामिया में इन नेताओं के खिलाफ केस किया जाना चाहिए. मंत्रीमंडल में महिला नेता के होने के सवाल उन्होंने कहा- मंत्रालय दोहराया गया है और इसका फैसला केजरीवाल जी ने किया है लेकिन हम महिलाओं को बड़ी ज़िम्मेदारी ज़रूर देंगे.
दिल्ली मंत्रिमंडल के संभावित मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शपथ ग्रहण से पहले एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी जीत का श्रेय अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की जनता को देता हूं. शाहीन बाग के सवाल उन्होंने कहा- शाहीन बाग़ पर- लोग आज जा रहें है लोगों का सांविधानिक अधिकार है प्रदर्शन करना अमित शाह को चाहिए के वो उनसे बात करें. नागरिकता कानून केंद्र का है उन्ही को इस का हल करना चाहिए.
सिसोदिया ने कहा- हिंदू-मुस्लिम होने के बाद भी जनता ने कहा कि हमें काम चाहिए. सात साल हो गए इसलिए उसका अनुभव भी है. राजनीति में नयापन है और काम में भी नयापन है. 190 करोड़ के प्लेन और दस लाख के सूट से अच्छा है कि उस पैसे को जनता के ऊपर खर्च किया जाए.
सिसोदिया ने कहा- आम आदमी के जीवन की जो भी समस्याएं हैं वो आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता है. शिक्षा और स्वास्थ्य के अलावा प्रदूषण के लिए काम करेंगे.हमारी कोशिश रहेगी कि दिल्ली में प्रदूषण कम हो. पांच साल के काम के आधार पर लोगों ने भरोसा किया है, इसलिए अगले पांच साल भी काम करना है. एक डर भी है कि कहीं अहंकार ना जाए और यह सभी नेताओं में होना चाहिए.
सिसोदिया ने कहा- पूरी दिल्ली से लोग शपथ ग्रहण में लोग आ रहे हैं. कल से तैयारी है कि केजरीवाल की जो 10 गारंटी है उस पर काम करेंगे. बहुत सारे शिक्षक आना चाहते थे हमने उन्हें बुलाया है. आज जब मुख्यमंत्री जी शपथ ले रहे होंगे तब वर्ग के कुछ लोग प्रतिनिधि के तौर पर मंच पर मौजूद होंगे. इससे कहीं ना संदेश देने की कोशिश है कि शिक्षा ही हमारी नीति है.
शपथ ग्रहण से पहले मनीष सिसोदिया ने एबीपी न्यूज़ से कहा- जिसने के लिए कभी राजनीति के लिए सोचा भी ना हो उसके लिए तीसरी बार शपथ लेना बहुत बड़ी बात है. जब राजनीति में आए थे तब लोगों ने कहा था कि तुम्हें भी धर्म जाति वाली राजनीति करनी पड़ेगी. लेकिन तीसरी बार मंत्री बनना एक संदेश है कि लोगों ने गलत अफवाह फैला रखी थी. लोगों के पास अगर सही विकल्प हो तो वो भरोसा भी करते हैं और प्यार भी करते हैं.
शपथ ग्रहण से पहले मनीष सिसोदिया ने एबीपी न्यूज़ से कहा- जिसने के लिए कभी राजनीति के लिए सोचा भी ना हो उसके लिए तीसरी बार शपथ लेना बहुत बड़ी बात है. जब राजनीति में आए थे तब लोगों ने कहा था कि तुम्हें भी धर्म जाति वाली राजनीति करनी पड़ेगी. लेकिन तीसरी बार मंत्री बनना एक संदेश है कि लोगों ने गलत अफवाह फैला रखी थी. लोगों के पास अगर सही विकल्प हो तो वो भरोसा भी करते हैं और प्यार भी करते हैं.
सुबह से ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रामलीला मैदान में पहुंचने लगे हैं. खुशी का इजहार करते हुए आप कार्यकर्ता दुआ कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनें.
केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह का रामलीला मैदान में होने का एक अलग महत्व समझा जाता है क्योंकि अन्ना हजारे के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा आंदोलन उन्होंने इसी मैदान में किया था. इससे पहले दो बार उन्होंने रामलीला मैदान में ही शपथ ग्रहण की थी. रामलीला मैदान में सुबह 10 बजे से शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा.
केजरीवाल के साथ छह मंत्री शपथ लेंगे, उनमें मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम शामिल हैं. केजरीवाल दोपहर 12.15 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: दिल्ली की गद्दी पर आज अरविंद केजरीवाल का तीसरी बार केजरीवाल का राजतिलक होना है. शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली के रामलीला मैदान को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इससे पहले साल 2013 और 2015 में भी केजरीवाल ने रामलीला मैदान में ही शपथ ली थी. शपथ ग्रहण से पहले शनिवार को केजरीवाल ने अपने संभावित मंत्रियों के साथ डिनर किया और इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी के विकास के ‘‘रोडमैप’’ पर चर्चा की.


 


केजरीवाल के साथ छह मंत्री लेंगे शपथ
केजरीवाल के साथ छह मंत्री शपथ लेंगे, उनमें मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम शामिल हैं. केजरीवाल दोपहर 12.15 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे.


 


सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम, CCTV और ड्रोन से रखी जाएगी नजर
केजरीवाल से शपथ ग्रहण के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर भी खास एहतियात बरती जा रही है. रामलीला मैदान के आस-पास का इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए मल्टी लेयर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक के लिए ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है.


 


रामलीला मैदान में दिल्ली पुलिस और CRPF के 5 हजार से ज्यादा जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल होगा. रामलीला मैदान के पास 125 CCTV से निगरानी की जाएगी. एंट्री गेट पर मेटल डिटेक्टर से चेकिंग होगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.