नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय से स्मृति स्थल पहुंच चुका है. अब थोड़ी देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बीजेपी ऑफिस से स्मृति स्थल के बीच करीब छह किलोमीटर की यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. दिल्ली पुलिस ने इसके लिए खास तैयारी की. अंतिम यात्रा के दौरान भीड़ 'अटल अमर रहे' के नारे लगा रही थी.



जानें सुबह से लेकर अबतक क्या क्या हुआ?


05: 22 PM: अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और वहां मौजूद सभी लोगों को हाथ जोड़कर प्रणाम किया.


04: 58 PM: अटल बिहारी वाजपेयी का पूरा परिवार गमगीन है. उनकी दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्या ने उन्हें मुखाग्नी दी.



04: 55 PM: स्मृति स्थल पर अटल बिहारी वाजपेयी को बेटी नमिता ने मुखाग्नि दी है.


04: 45 PM: अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी नमिता और नातिन अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कर रही हैं.


04: 32 PM: अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार की प्रकिया शुरू हो गई है.


04: 27 PM: बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर पर लिपटे तिरंगे को तय बनाकर निहारिका को दिया गया है. निहारिका अटल की नातिन हैं.


04: 24 PM: लाल कृष्ण आडवाणी, अमित शाह और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र रखकर श्रद्धांजलि दी है.



04: 20 PM: भूटान नरेश के अलावा विदेश से पाकिस्तान के कानून मंत्री, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति, बांग्लादेश के विदेश मंत्री भी भारत पहुंचे हैं.


04: 15 PM: अटल बिहारी वाजपेयी को आखिरी सलामी दी जा रही है. भूटान नरे जिग्मे खेसर भी अटल को श्रद्धांजलि देने आए हैं. उन्होंने भी स्मृति स्थल पर अटल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.


04: 12 PM: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं.


03: 52 PM: अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र रखकर आखिरी सलामी दी जा रही है. तीनों सेनाओं ने अटल को सलामी दी है.


 


03: 52 PM: अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर स्मृति स्थल पहुंच गया है. पीएम मोदी, अमित शाह सहित देश के कई बड़े नेता यहां मौजूद हैं. अब अटल को सलामी दी जा रही है.


03: 48 PM: अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि स्थल पर ले जाया जा रहा है.


03: 45 PM: अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार के लिए राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर मंत्रोच्चारण शुरु


03: 40 PM: राष्ट्रीय स्मृति स्थल पहुंचा अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार. 





03: 30 PM: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह राष्ट्रीय स्मृति स्थल पहुंचे.


03: 10 PM: अपने नेता वाजपेयी के अंतिम दर्शन के लिए लोग भारी संख्या में जुटे. दरियागंज से गुजर रहा है पार्थिव शरीर.





03:05 PM: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन के लिए अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई भारत पहुंचे.





02: 50 PM: राष्ट्रीय स्मृति स्थल के रास्ते में जगह-जगह खड़ी है भीड़. अटल अमर रहे, वंदे मातरम्, भारत माता की जय का नारा लगा रही है भीड़.





02: 45 PM: अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम झलक पाने को बेताब हजारों लोग. पीएम मोदी, अमित शाह, जयराम ठाकुर, शिवराज सिंह चौहान, देवेंद्र फडणवीस  समेत कई नेता भीड़ के साथ चल रहे हैं.





02: 30 PM:  स्मृति स्थल के रास्ते में जगह-जगह लगा है लोगों का जमावड़ा, अंतिम दर्शन के लिए बेताब दिख रहे हैं लोग.





02: 15 PM:  अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय स्मृति स्थल ले जाया जा रहा है. हजारों की भीड़ जुटी.





02:05 PM: अटल अमर रहे के नारों के साथ बीजेपी मुख्यालय से स्मृति स्थल ले जाया जा रहा है वाजपेयी का पार्थिव शरीर. साथ पैदल चल रहे हैं पीएम मोदी और अमित शाह.





01:55: PM: अंतिम यात्रा पर बीजेपी मुख्यालय से अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर निकाला गया. स्मृति स्थल पर होगा अंतिम संस्कार.





01:42 PM: भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन किये. साथ में मौजूद थे पीएम मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज.





01: 40 PM: श्रीलंका के विदेश मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के दर्शन के लिए दिल्ली पहुंचे.


01:30 PM: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी मुख्यालय पहुंच अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि.





01.16 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बीजेपी दफ्तर पहुंचे. पूरी यात्रा के दौरान साथ रह सकते हैं.


12.46 AM: बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी, उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान, सांसद हेमा मालिनी, सांसद जगदंबिका पाल, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, निर्देशक मधुर भंडारकर, भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्या वांगचुक, नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यालावी, बांग्लादेश के विदेश मंत्री सहन महमूद अली, भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त डॉमिनिक एशक्विथ ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.





11:15 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल रामनाईक समेत सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी.


11.04 AM: पूर्व पीएम वाजपेयी का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय पहुंच गया है. दोपहर एक बजे तक कार्यकरता अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद अंतिम यात्रा राष्ट्रीय स्मृति स्थल पहुंचेगी, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा.


10.56 AM: कुछ ही पलों में पूर्व पीएम वाजपेयी का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय पहुंचने वाला है, पीएम मोदी, अमित शाह, लाल कृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता इंतजार कर रहे हैं.


10.14 AM: बीजेपी मुख्यालय के लिए निकला पूर्व पीएम वाजपेयी का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए सड़क पर उमड़ा भारी जनसैलाव. 'अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहें' और 'जब तक सूरज चांद रहेगा, अटल जी आपकी नाम रहेगा' जैसे नारे भी लग रहे हैं.






09.49 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. थोड़ी में पार्थिव शरीर वाजपेयी के आवास से बीजेपी मुख्यलय पहुंचेगा.


08.57 AM: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के निवास स्थान पर जाकर श्रद्धांजलि दी. कल पूर्व पीएम की सेहत का हाल लेने के लिए राहुल गांधी एम्स भी गए थे.






08.14 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय भी जाएंगे, प्रधानमंत्री अंतिम संस्कार के वक्त स्मृति स्थल पर भी मौजूद रहेंगे.


08.11 AM: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. कल आरएसएस ने बयान जारी कर कहा था कि वाजपेयी 'सर्व स्वीकृत' नेता थे.


07.57 AM: अंतिम दर्शन करने के बाद जावेद अख्तर ने कहा, ''कभी कभी ऐसा होता है कि ऐसे लोग पैदा होते हैं जिनसे विपरीत विचारधारा वाले लोग भी प्यार करें, भले ही वो उनसे सहमत ना हों. वो बहुत बड़े स्टेटमैन थे, सभी उनसे मोहब्बत करते थे.''


07.40 AM: एक बार फिर पूर्व पीएम वाजपेयी के घर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह. इसके साथ ही लेखक-शायर जावेद अख्तर और अभिनेत्री शाबना आजमी भी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में आम लोग भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. पूर्व पीएम के घर के बाहर 'अटल जी अमर रहें' जैसे नारों की गूंज सुनाई दे रही है.


06.15 AM: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को उनके घर से बीजेपी मुख्यालय ले जाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. सेना ने गन कैरेज (विशेष लोगों के पार्थिव शरीर ले जाने वाला वाहन) तैयार किया है. इस वाहन को पूरी तरह फूलों से ढंका गया है. इसके साथ ही एक अन्य को भी विकल्प के तौर पर तैयार रखा गया है.


पूरे देश में शोक की लहर, पीएम बोले - मैं शून्य में हूं
जैसे ही अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर मिली तो पूरा देश गमगीन हो गया. राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और राहुल गांधी सहित देश की सभी पार्टियों के बड़े नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया. पीएम मोदी ने कहा, ''मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है. हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे. अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था. उनका जाना, एक युग का अंत है.’’


राजनीति के अजातशत्रु वाजपेयी को सभी राजनीतिक दलों ने पार्टी लाईन से ऊपर उठकर श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि वाजपेयी एक 'सच्चे भारतीय राजनेता' थे. उन्होंने कहा, "उनका नेतृत्व, दूरदर्शिता, परिपक्वता और वाकपटुता उन्हें सबसे अलग बनाता है."


वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक प्रकट करते हुए कहा, ‘‘आज भारत ने अपना एक महान सपूत खो दिया. वाजपेयी जी को करोड़ों लोग स्नेह और सम्मान देते थे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और चाहने वालों के साथ हैं. हम उनकी कमी महसूस करेंगे.’’


कौन कौन पहुंचा श्रद्धांजलि देने?
रात करीब 8 बजे अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर एम्स से उनके घर पहुंचा. यहां उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. यहां पर पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित देश के बड़े नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.