Maharashtra LIVE: कांग्रेस, शिवसेना और NCP के विधायकों ने एकजुटता की खाई कसम, शरद पवार बोले-अजित पवार के साथ कोई नहीं जाएगा
LIVE
![Maharashtra LIVE: कांग्रेस, शिवसेना और NCP के विधायकों ने एकजुटता की खाई कसम, शरद पवार बोले-अजित पवार के साथ कोई नहीं जाएगा Maharashtra LIVE: कांग्रेस, शिवसेना और NCP के विधायकों ने एकजुटता की खाई कसम, शरद पवार बोले-अजित पवार के साथ कोई नहीं जाएगा](https://cdn.abplive.com/LiveBlogImage/2019/11/a48192aefe6cf8d372fa8615de232eff.jpg)
Background
मुंबई: महाराष्ट्र में सत्ता के लिए चल रहे उठापटक के बीच आज का दिन बेहद अहम है. आज सबकी नजर सुप्रीम कोर्ट पर है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट से आज जो फैसला आएगा उससे आगे की दशा और दिशा तय होगी. कल की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच ने आज फिर सुनवाई की तारीख दी थी. साथ ही केंद्र, राज्य, फडणवीस और अजित पवार को नोटिस दिया गया.
बीजेपी और बीजेपी विरोधी दल दोनों दावा कर रहे हैं कि उनके पास बहुमत है और वो इसे सदन में साबित करके दिखाएंगे. बीजेपी का दावा है कि उसके पास 170 विधायकों का समर्थन है. जबकि एनसीपी-शिवसेना और कांग्रेस गठबंधन कह रहे हैं कि उनके पास 170 विधायक हैं. महाराष्ट्र के राजनीतिक समीकरण पर नजर डालें तो चुनावों में जो नतीजे आए हैं उसके मुताबिक, बीजेपी 105 सीट जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. शिवसेना ने 56 सीटें, एनसीपी ने 54 सीटें जबकि कांग्रेस को 44 सीट मिली थीं. 29 सीटें अन्यों के पास थीं. 288 के सदन में बहुमत साबित करने के लिए 145 सीट चाहिए. राज्य से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें-
शिवसेना से संपर्क करने वाले उद्धव ठाकरे के बयान को RSS ने बताया भ्रामक- सूत्र
केंद्रीय मंत्री ने पहले कहा- मनोज तिवारी CM बनें, फिर दी सफाई, AAP बोली- हमें वॉक ओवर मिला
IN Detail: चुनावी नतीजे आने से लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तक की पूरी कहानी
टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी
![](https://abplive-mum.s3.ap-south-1.amazonaws.com/LiveBlogImage/2019/11/30bc3dba883ef45595c29ef4e372d040.jpg)
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)