Budget Session Live:  हंगामे के बाद लोक सभा और राज्य सभा दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित

बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन आज विपक्ष ने दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया, जिसके बाद लोकसभा और राज्य सभा स्थगित करनी पड़ी. संसद से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ पर.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 03 Mar 2020 12:06 PM
बीजेपी लोकसभा में कांग्रेस के चार सांसदों के खिलाफ नियम 274 के तहत हाउस से निलंबित करने का प्रस्ताव लाने जा रही है. यह प्रस्ताव कल लोकसभा में रखा जाएगा. इसके लिए स्पीकर को अनुमति देनी होगी. अगर प्रस्ताव सदन से पास हो गया तो कांग्रेस के चार सदस्यों जिन्होंने आज बीजेपी सांसद संजय जायसवाल के साथ और रमेश बिधूड़ी के साथ हाथापाई करने की कोशिश की उन्हें सदन से निलंबित किया जा सकता है. यह निलंबन पूरे सत्र के लिए हो सकता है.
राज्यसभा की कार्यवाही आज भी बाधित रही और विपक्षी कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्य सभा की बैठक शुरू होने के महज कुछ मिनट के अंदर ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.


सुबह, बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाना शुरू किया. इस क्रम में तीसरा नाम वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का था. ठाकुर जैसे ही दस्तावेज सदन के पटल पर रखने के लिए खड़े हुए, कांग्रेस सहित सहित विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों ने ठाकुर के खिलाफ कुछ टिप्पणी शुरू कर दी.
इस पर केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, प्रकाश जावड़ेकर सहित बीजेपी के कुछ सदस्यों ने आपत्ति की. लेकिन विपक्षी सदस्यों का शोर जारी रहा. सभापति नायडू ने हंगामा कर रहे सदस्यों से शांत होने और सदन चलने देने की अपील की, लेकिन अपनी अपील का कोई असर नहीं होते देख उन्होंने 11 बजकर करीब पांच मिनट पर बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भावुक हो गए. इस बैठक में उन्होंने कहा कि देश में शांति और एकता जरूरी है. उन्होंने कहा कि पहले देश होता है फिर दल. सबका साथ, सबका विश्वास जरूरी है. उन्होंने दिल्ली हिसा पर चिंता व्यक्त की. 23, 24 और 25 फरवरी हो दिल्ली में हुई हिंसा में 47 लोगों की मौत हो गई थी.
आज ससंद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने आम आदमी पार्टी ने दिल्ली हिंसा को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

बैकग्राउंड

Budget Session Live:  बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन आज विपक्ष ने दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया, जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. वहीं, राज्य सभा की कार्यवाही भी हंगामे की वजह से दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. संसद से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ पर.



यह भी पढ़ें-


कोरोना वायरस: राजधानी दिल्ली में सामने आया पहला मामला, इटली से लौटे शख्स में संक्रमण


 


मोदी के ‘सोशल मीडिया’ ट्वीट पर बोली कांग्रेस- ‘ये एक चाल, असल मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहते हैं पीएम’


 


वीडियो देखें-



- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.