नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी, भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान के सैनिकों ने मानकोट, शाहपुर, किरणी और कृष्णा घाटी सेक्टरों में रविवार को भी भारी गोलाबारी की थी.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 10 Aug 2020 03:10 PM
पाकिस्तान ने आज भी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी की. पाकिस्तान की इस हरकत का भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

बैकग्राउंड

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तान के सैनिकों ने गोलीबारी करके संघर्षविराम समझौते का सोमवार को उल्लंघन किया. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि बालाकोट सेक्टर में सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर बिना उकसावे के गोलीबारी हुई. नियंत्रण रेखा की रक्षा में तैनात भारतीय सैनिकों ने इस गोलीबारी का माकूल जवाब दिया.


 


उन्होंने बताया कि अंतिम खबर मिलने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी. प्रवक्ता ने कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना के जवानों ने तारकुंडी गांव को निशाना बनाकर मोर्टार के गोले दागे जिससे गांव के लोगों में दहशत फैल गई.


 


रविवार को भी पाकिस्तान के सैनिकों ने मानकोट, शाहपुर, किरणी और कृष्णा घाटी सेक्टरों में भारी गोलाबारी की थी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.