देश में कोरोना के 315 मामलों की पुष्टि, राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन का एलान

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 283 हो गई है. वहीं, दुनियाभर में मौत का आंकड़ा 11 हजार के पार पहुंच गया.कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 21 Mar 2020 11:14 PM
देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले सामने आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 315 पहुंच गई है. इन आंकड़ों से साफ है कि देश में कोरोना वायरस अब तेजी से पैर पसार रहा है. देश में कोरोना वायरस अभी दूसरी स्टेज पर है. लेकिन जिस तरह से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि भारत में कोरोना कभी भी तीसरी स्टेज में एन्ट्री कर सकता है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में 22 मार्च से 31 मार्च तक लॉकडाउन का आदेश दिया है. 31 मार्च तक के लिए राज्य में जरूरी चीजों को छोड़कर सब कुछ बंद करने का आदेश दिया गया है.
कोरोना से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर होने जा रहे रविवार के 'जनता कर्फ्यू' से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस महामारी से बचाव के लिए सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों को नाकाफी बताते हुए कई सुझाव दिए हैं. शनिवार शाम बयान जारी कर सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को सलाह दी है कि सरकार को कोरोना की जांच दर में इजाफा करने के साथ ही अस्पतालों की जानकारी और सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए. सोनिया गांधी ने सरकार से किसान, मजदूरों से लेकर सभी क्षेत्रों के लिए राहत पैकेज की मांग की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कोरोना की वजह से ठप कामकाज से प्रभावित छोटे दुकानदारों और मजदूरों के लिए बड़े आर्थिक पैकेज के तत्काल एलान की मांग की है.
देश में जनता कर्फ्यू का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अब लगभग दस घंटे रह गए हैं, जब कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में जनता कर्फ्यू लागू हो जाएगा. वैसे आज एक दिन पहले ही देश के कई हिस्सों में इसका ट्रेलर भी देखने को मिला. कई जगह जनता कर्फ्यू जैसा ही माहौल दिखाई दिया. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि जिस शहर में हैं, कुछ दिन वहीं रहें, कोरोना को फैलने से रोकें.
कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली मेट्रो सोमवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे के बीच बंद रहेगी. शाम 4 से 8 तक मेट्रो सेवा चलेगी, उसके बाद फिर मेट्रो की सेवा ठप कर दी जाएगी. कल जनता कर्फ्यू के दौरान पूरे दिन मेट्रो बंद रहेगी.
रेलवे ने रेल यात्रा को असुरक्षित बताया है. आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 13 मार्च को यात्रा करने वाले 8 यात्रियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. रेल मंत्रालय ने कहा कि ट्रेन में सफर से वायरस की चपेट में आने का खतरा है.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत सिंह का कोरोना टेस्ट नेगेटिव पाया गया है. दोनों ही नेता लखनऊ में एक पार्टी में गए थे और इस पार्टी में सिंगर कनिका कपूर भी मौजूद थीं. कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं और उनका इलाज चल रहा है. कनिका कपूर के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह ने खुद को आइसोलेशन में रखा है.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत सिंह का कोरोना टेस्ट नेगेटिव पाया गया है. दोनों ही नेता लखनऊ में एक पार्टी में गए थे और इस पार्टी में सिंगर कनिका कपूर भी मौजूद थीं. कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं और उनका इलाज चल रहा है.
कोरोना वायरस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, दिल्ली में 72 लाख लोगों का राशन कोटा बढ़ा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि अप्रैल का राशन 30 मार्च से मिलेगा. विधवा पेंशन की रकम भी दोगुनी की गई.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पांच लोगों को एक साथ जमा होने से मना किया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि जनता कर्फ्यू के दिन रविवार को दिल्ली में 50 फीसदी बसें नहीं चलेंगी.
कोरोना के खौफ से दिल्ली में सन्नाटा पसरा है. कनॉट प्लेस से लेकर लाजपत नगर जैसे भीड़भाड़ वाले बाजार खाली हो गए हैं. मुंबई में अपने घर जाने के लिए कुर्ला रेलवे स्टेशन पर भीड़ उमड़ी है.
रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आन्ध्र प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 13 मार्च को दिल्ली से रामागुंडम तक सफर करने वालों में 8 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रेल मंत्रालय ने सभी यात्रियों से अपील की है कि अगर जरुरी ना हो तो कतई यात्रा ना करें.
मुंबई मेट्रो ने कल रविवार 22 मार्च को लोगों को घर पर रहने और 'जनता कर्फ्यू' को सफल बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अपनी सेवाएं स्थगित करने का फैसला किया है. इससे पहले डीएमआरसी और यूपी की योगी सरकार ने भी एलान किया है कि कल मेट्रो का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा.
लखनऊ में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने वाले यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के लिए राहत भरी खबर आई है.- जय प्रताप सिंह की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. आज सुबह उन्होंने अपना टेस्ट कराया था.
देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद 271 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में करीब 50 नए मामले सामने आए हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि देश में कोरोना वायरस अब तेजी से पैर पसार रहा है. देश में कोरोना वायरस अभी दूसरी स्टेज पर है. लेकिन जिस तरह से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि भारत में कोरोना कभी भी तीसरी स्टेज में एंन्ट्री कर सकता है.
भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक उड़ानों पर लगाई गई हफ्ते भर की रोक के 22 मार्च को प्रभावी होने के साथ ही अमेरिका में भारतीय दूतावास ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपने नागरिकों को सुरक्षित एवं पृथक रहने की सलाह दी है.
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है. दोपहर बाद रिपोर्ट आने की संभावना है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह उसी पार्टी में मौजूद थे, जिसमें कनिका कपूर थीं. जय प्रताप सिंह ने फिलहाल खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है.
जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को दिल्ली एनसीआर में अधिकांश स्थानों पर सार्वजनिक बस प्रणाली बंद रखी जाएगी. दिल्ली से सटे मिलेनियम सिटी गुड़गांव से दिल्ली आने-जाने वाली सभी बसों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. गुड़गांव में अभी तक कोरोनावायरस के 4 मामलों की पुष्टी हो चुकी है.
सीएम योगी ने पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू वाली अपील के मद्देनज़र कल राज्य की सभी तरह की बसें और मेट्रो बंद करने का एलान भी किया है. पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए जनता से कहा था कि वह 22 मार्च रविवार को सुबह सात बजे से लेकर रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लागू करें यानी अपने-अपने घरों में ही रहे. ताकि जानलेवा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मदद मिले.
जानलेवा कोरोना वायरस संकट के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनता को राहत देने के लिए कई एलान किए हैं. यूपी सरकार ने एलान किया है कि वह पंजीकृत मजदूरों को 1 हजार रुपये और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को 20 किलो गेहूं मुफ्त देगी. साथ ही 15 किलो चावल भी मुफ्त दिया जाएगा. सीएम योगी ने जनता से सतर्कता बरतने की अपील की है और कहा है कि राज्य में किसी भी चीज की किल्लत नहीं है.
भारत में आज जानलेवा कोरोना वायरस के 35 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 258 पहुंच गई है. इन लोगों में 229 स्वदेशी और 39 विदेशी लोग शामिल हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 52 लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हैं. देश में कोरोना अभी दूसरी स्टेज पर है.
एयर इंडिया आज एक स्पेशल एयरक्राफ्ट इटली भेजेगा. इटली में फंसे भारतीयों को वापस लेकर आएगा. एयरक्राफ्ट आज उड़ान भरेगा और 22 मार्च को वापस लौटेगा. इस एयरक्राफ्ट की कैपेसिटी 236 सीट की है.
कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए शिलांग में आज सभी बाजार, कार्यालय, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान और सार्वजनिक परिवहन 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे. हालांकि सुरक्षा बल और चिकित्सा कर्मियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा. पूर्वी खासी हिल्स के जिला मजिस्ट्रेट एम डब्ल्यू नोंगबरी ने कहा, ' सार्वजनिक परिवहन से जुड़ी सेवाएं शनिवार को बंद रहेंगी साथ ही बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी बंद रखा जाएगा. सार्वजनिक क्षेत्रों में पांच या अधिक लोगों के जमावड़े पर भी रोक लगाई गयी है.'
निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को स्थाई तौर पर कैंसिल करने का फैसला किया है. स्पाइसजेट ने कहा है कि उसकी इंटरनेशनल सर्विस आज से 30 अप्रैल तक रद्द रहेंगी. स्पाइसजेट ने कहा है कि उसने यह फैसला अपने मुसाफिरों की सुरक्षा को देखते हुए लिया है. 30 अप्रैल के बाद उड़ानों को फिर से शुरू करने के लिए फैसला लिया जाएगा. स्पाइसजेट से पहले भी कई कंपनियों ने अपनी उड़ानों में कटौती की है.

बैकग्राउंड

लखनऊ: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना वायरस से लोगों को बचाने और इसे खत्म करने के लिए रोजाना नए-नए आदेश दे रही है. आज देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 250 से ज्यादा हो गई है. वहीं, दुनियाभर में मौत का आंकड़ा 11 हजार के पार पहुंच गया. कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.


 


अबतक कितने लोगों की मौत हुई?


 


कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक देश में चार मौत हुई हैं. मुंबई में 64 साल के व्यक्ति की मौत हो गई जो दुबई से लौटा था. इससे पहले 13 मार्च को कर्नाटक के कलबुर्गी के 76 साल एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जो सऊदी अरब से लौटा था. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली की 68 साल की महिला का 17 मार्च राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया था. 19 मार्च को पंजाब में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.


 


यह भी पढ़ें-


 


कनिका कपूर के खिलाफ FIR से खुलासा, 14 मार्च को ही पता चल गया था कि सिंगर कोरोना संक्रमित है


 


COVID-19: दिल्ली के बाजार आज से तीन दिनों के लिए बंद, दवा, राशन और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.