देश में कोरोना के 315 मामलों की पुष्टि, राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन का एलान
LIVE
Background
लखनऊ: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना वायरस से लोगों को बचाने और इसे खत्म करने के लिए रोजाना नए-नए आदेश दे रही है. आज देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 250 से ज्यादा हो गई है. वहीं, दुनियाभर में मौत का आंकड़ा 11 हजार के पार पहुंच गया. कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
अबतक कितने लोगों की मौत हुई?
कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक देश में चार मौत हुई हैं. मुंबई में 64 साल के व्यक्ति की मौत हो गई जो दुबई से लौटा था. इससे पहले 13 मार्च को कर्नाटक के कलबुर्गी के 76 साल एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जो सऊदी अरब से लौटा था. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली की 68 साल की महिला का 17 मार्च राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया था. 19 मार्च को पंजाब में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें-
कनिका कपूर के खिलाफ FIR से खुलासा, 14 मार्च को ही पता चल गया था कि सिंगर कोरोना संक्रमित है
COVID-19: दिल्ली के बाजार आज से तीन दिनों के लिए बंद, दवा, राशन और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी