Delhi Violence Live Updates: दिल्ली पुलिस ने बताया-आज हिंसा की कोई खबर नहीं, अब तक 106 लोग गिरफ्तार, 18 FIR दर्ज
LIVE
Background
नार्थ ईस्ट दिल्ली में सीएए कानून को लेकर भड़की हिंसा थम नहीं रही है. दिल्ली के नार्थ ईस्ट इलाके में मंगलवार को भी उपद्रवियों ने जमकर तांडव मचाया. जगह-जगह आगजनी और पथराव की घटनाएं सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई बरतते हुए चार इलाकों मौजपुर, जाफराबाद, चांद बाग और करावल नगर में कर्फ्यू लगा दिया है. पुलिस की टीमों ने जगह-जगह अनाउंसमेंट भी की कि लोग अनावश्यक रुप से बाहर ना निकले. उपद्रवियों को गोली मारने के आदेश दिये गये है. मंगलवार रात 8.30 बजे के करीब जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे बैठे प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री के जवानों को हटा दिया गया.
देर रात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने किया उत्तर पूर्वी दिल्ली का दौरा
हिंसा को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने मंगलवार रत पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक के साथ उन इलाकों का दौरा किया, जहां पर हिंसा भड़की थी. अजित डोवल सबसे पहले पुलिस कमिश्नर के साथ नॉर्थ ईस्ट जिले के डीसीपी ऑफिस पहुंचे. यहां पुलिस के अन्य आला अधिकारी, गृह मंत्रालय और आईबी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. इन अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद अजीत डोभाल ने जाफराबाद, मौजपुर, कबीर नगर, भजनपुरा, करावल नगर, गोकुलपुरी और चांद बाग आदि इलाकों का दौरा किया. जिसके बाद वे फिर एक बार वापस डीसीपी ऑफिस गए और फिर वहां से लौट गए.
हिंसा पर 24 घंटे गृह मंत्री ने की तीन बैठकें
हिंसा पर गृहमंत्री अमित शाह लगातार दिल्ली पुलिस से अपडेट लेते रहे. 24 जनवरी को रात 10 बजे से 12.30 बजे तक बैठक की. इस बैठक में दिल्ली पुलिस कमिश्ननर, गृह सचिव, आईबी के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे. इसके बाद भी दिल्ली में हिंसा नहीं थमी. गृहमंत्री ने एक बार फिर दोपहर करीब 12 बजे बैठक की.
इस बैठक में बीजेपी, कांग्रेस के प्रतिनिधि भी बुलाए थे और दिल्ली के मुख्यमंत्री भी बैठक में शामिल हुए. मंगलवार को दोपहर में हुई बैठक के बाद भी गृह मंत्री अमित शाह ने तीसरी बैठक की. इस बैठक में. दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त एसएन श्रीवास्तव, गृह मंत्रालय के अधिकारी शामिल थे. सूत्रों ने ये भी दावा किया बैठक शाम 7 बजे शुरू हुई और 10 बजे तक चली.