By :
ABP News Bureau | Updated at : 03 Feb 2020 02:14 PM (IST)
14:11 PM (IST) • 03 Feb 2020
कर्नाटक से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के महात्मा गांधी पर दिए बयान को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी हेगड़े के बयान से नाराज है. बीजेपी ने अनंत कुमार हेगड़े को महात्मा गांधी पर दिए गए बयान पर बिना शर्त माफी मांगने को कहा है. इसके साथ ही हेगड़े के बीजेपी पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक में आने पर रोक भी लगाई गई है. अनंत कुमार हेगड़े ने महात्मा गांधी के आजादी के लिए संघर्ष को ड्रामा बताया था.
13:58 PM (IST) • 03 Feb 2020
केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने शाहीन बाग में नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में चल रहे प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बाग में प्रदर्शन करने वाले भाड़े के टट्टू हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वे सब बिरयानी खाने वाले हैं. जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के गेट नंबर-5 के पास बीती रात हुई फायरिंग पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, ''ये भाड़े के टट्टू हैं और ये बिरयानी खाने वाले, देश का क्या करना चाहते हैं? इस देश के अंदर हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई की एकता कोई नहीं तोड़ सकता.''
13:52 PM (IST) • 03 Feb 2020
केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने शाहीन बाग में नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में चल रहे प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बाग में प्रदर्शन करने वाले भाड़े के टट्टू हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वे सब बिरयानी खाने वाले हैं.
12:46 PM (IST) • 03 Feb 2020
CAA की वजह से बैंकों में पैसे निकालने की जो फेक न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल है, उस पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि ये फेक न्यूज है और इसे जानबूझ कर फैलाया जा रहा है. अनुराग ठाकुर ने कहा- कुछ लोगों का काम अफवाह फैलाना है, लोगों को इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए. एनपीआर, सीएए की प्रक्रिया का बैंकिग की प्रक्रिया से लेना देना नहीं है. CAA केवल उन लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान करता है जो पड़ोसी मुल्कों के धार्मिक अल्पसंख्यक है और धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर भारत आए हैं.
12:44 PM (IST) • 03 Feb 2020
आज लोकसभा में सवाल जवाब के दौरान वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को विपक्ष के हंगामे का सामना करना पड़ा। वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर लोकसभा में किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए खड़े होते तो विपक्ष ने उनकी जमकर हूटिंग करता. अनुराग ठाकुर जब सवाल का जवाब दे रहे थे तब विपक्ष ने गोली मारना बंद करो के नारे लगाए.