(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Farmers Protest Live Updates: करनाल में खट्टर की महापंचायत से पहले किसानों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
Farmers Protest Live Update: आज किसान आंदोलन का 46वां दिन है. केंद्र सरकार और किसानों के बीच आठवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही. किसान संगठन जहां तीनों कानूनों की वापसी की अपनी जिद पर अड़े रहे तो वहीं सरकार की तरफ से यह कहा गया कि वे कानून में संशोधन को तैयार है. अब सरकार और किसान संगठनों के बीच अगली वार्ता 15 जनवरी को होगी. किसान आंदोलन से जुड़ी दिनभर की तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहें एबीपी न्यूज़ के साथ....
LIVE
Background
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस सिक्योरिटी को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग की. 26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च करने की चेतावनी दी है. राजधानी दिल्ली के सभी बॉर्डर पर किसान बैठे हुए हैं अधिकतर सीमाएं किसान आंदोलन के चलते बंद ऐसे में किसान आंदोलन और कोरोना महामारी के बीच गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को शांतिपूर्वक कराना पुलिस के लिए भी एक चुनौती बनी हुई है. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने गणतंत्र दिवस की सिक्युरिटी को लेकर पुलिस के बड़े आला अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में दिल्ली पुलिस के सभी स्पेशल पुलिस कमिश्नर और दूसरे अधिकारी मौजूद रहे.
कृषि कानून के विरोध में किसान दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर पर पिछले लगभग डेढ़ महीने से बने हुए हैं. वीरवार को किसानों ने बाहरी दिल्ली में केएमपी हाइवे पर ट्रैक्टर मार्च भी निकाला और सरकार को यह चुनौती दी कि अगर सरकार तीनों कानून वापस नहीं लेती है तो वह 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. अभी तक सरकार और किसानों के बीच लगातार हो रही वार्ता में कोई हल नहीं निकल पा रहा है. हालांकि 15 जनवरी को एक बार फिर किसान और सरकार के बीच बातचीत होनी है लेकिन दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती यह है कि अगर सरकार और किसानों के बीच हल नहीं निकला तो गणतंत्र दिवस जैसे महत्वपूर्ण दिन पर अगर किसान दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश करते हैं तो उन से कैसे निपटा जाए, उन्हें कैसे रोका जाए.
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के सम्मान में आज 'संयुक्त किसान मंच' के तत्वाधान में किसान केसरी दंगल का आयोजन किया गया. किसानों के सम्मान में आयोजित इस कुश्ती दंगल में करीब 50 महिला पहलवान और पुरूष पहलवान शामिल हुए. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के मार्गदर्शन में ये दंगल कराया गया.
पंजाब और बॉलीवुड की कई हस्तियों ने किसानों को अपना समर्थन दिया है. वहीं अब सिंगर मीका सिंह ने किसानों का समर्थन करते हुए एक सराहनीय पहल की है. मीका सिंह ने अपने पानी के ब्रांड को लॉन्च करते हुए विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों को पानी की हजारों बोतलें भेजी हैं. ये बात उन्होने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताई.