एक्सप्लोरर
Advertisement
शिखर सम्मेलन Live: अखिलेश यादव बोले- झूठे वादे करके सत्ता में आई BJP, 2022 में सपा को मिलेंगी 351 सीटें
LIVE
Background
शिखर सम्मेलन Live Updates: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे कर लिए हैं. आज एबीपी न्यूज़ शिखर सम्मेलन के मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने तीन साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखा. सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ में दंगाइयों के पोस्टर लगाने पर कहा कि ऐसे लोग मानवता के दुश्मन हैं. ये कोरोना वायरस से भी खतरनाक हैं. एबीपी न्यूज़ शिखर सम्मेलन से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: घर पर रहकर भी बरते ये सावधानियां, नहीं होगा कोरोना का असर
Coronavirus Full Updates: देश में बढ़कर 110 हुए संक्रमित मरीज, आज 7 देशों के समूह G-7 से चर्चा करेंगे मोदी
13:54 PM (IST) • 16 Mar 2020
अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी ने कई गठबंधन किए हैं. हम चाहते हैं कि कोई ऐसा गठबंधन बने जो बीजेपी से मुकाबला करे. मैं उपचुनाव में अकेला लड़ा और जीता. बीजेपी का वोट प्रतिशत कम हुआ. हम अकेले चुनाव लड़ेंगे. लेकिन थोड़े बहुमत एडजस्टमेंट तो हो सकते हैं.
13:49 PM (IST) • 16 Mar 2020
अखिलेश यादव ने कहा है कि मेरी दो ही जगह है. लखनऊ और सैफई. मैं जिंदगी भर इन दो जगहों पर ही मिलूंगा. मुझे दिल्ली भी नहीं जाना. दिल्ली का पानी मुझे अच्छा नहीं लगता. मुझे कोई आईलैंड भी पसंद नहीं हैं. सभी दावे पूरी तरह झूठे हैं.
13:48 PM (IST) • 16 Mar 2020
अखिलेश यादव ने कहा है कि योगी सरकार लोगों पर फर्जी केस दर्ज कराती है. मैंने किसी पर फर्जी केस दर्ज नहीं कराए. मैं कोई होटल और कोई आईलैंड नहीं खरीद रहा. सीएम योगी को खुद नहीं पता है कि आईलैंड क्या होता है. वह कभी इंग्लैंड नहीं गए. हम गए हैं. वह कभी अमेरिका नहीं गए. मैं अमेरिका गया हू. क्या घूमना पाप है?
13:39 PM (IST) • 16 Mar 2020
अखिलेश यादव ने कहा है कि दंगाईयों के पोस्टर्स लगाने के सवाल पर कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से इस तरह के फैसले का विरोध करती है. हम किसी का पोस्टर नहीं लगाते. मुझे नहीं बता ये अच्छा है या बुरा. योगी ने खुद अपने मुकदमे वापस लिए हैं. आजम खां के खिलाफ भी झूठे मुकदमे दर्ज हुए हैं. ये इस सरकार का काम मुकदमा दर्ज करना है. जो सरकार ने पोस्टर्स लगाए थे, वह गैरकानूनी थे.
13:34 PM (IST) • 16 Mar 2020
अखिलेश यादव ने कहा है कि दिल्ली-नोएडा मेट्रो समाजवादी सरकार में बनी, सैमसंग कंपनी को मंजूरी हमारी सरकार ने दी. अमूल हमारी सरकार में आय़ा. इस सरकार ने क्या किया? गोरखपुर में एम्स अस्पताल के लिए जगह समाजवादी पार्टी ने दी. हमतो काम करते रहे और बीजेपी के लोग कब्रिस्तान और श्मशान बनाते रहे.
Load More
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion