Haryana Municipal Election results: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को झटका, मेयर की एक सीट पर ही मिली जीत
Haryana Municipal Election results: कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसानों के आंदोतन के बीच हरियाणा नगर निकाय चुनाव के नतीजों पर सबकी नजरें थीं. इस चुनाव में बीजेपी और दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को निराशा हाथ लगी. हरियाणा में तीन शहरों के मेयर के लिए चुनाव हुए. इसमें बीजेपी-जेजेपी गठबंधन महज एक सीट ही जीत सकी.
LIVE
Background
नई दिल्ली: हरियाणा में 27 दिसंबर को हुए नगर निकाय चुनाव के नतीजें आज घोषित किये जाएंगे. अंबाला, पंचकूला और सोनीपत नगर निगमों के सभी वार्डों के सदस्य और महापौर पद के लिए, रेवाड़ी के नगरपालिका परिषद, सांपला (रोहतक), धारूहेड़ा (रेवाड़ी) और उकलाना (हिसार) की नगरपालिका समितियों के अध्यक्ष और सभी सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ था.
नगरपालिका समिति, इंद्री (करनाल) के वार्ड नंबर सात, भूना (फतेहाबाद) के 13, राजौंद (कैथल) के 12, नगरपालिका परिषद फतेहाबाद के 14 और नगरपालिका परिषद सिरसा के वार्ड नंबर 29 के लिए भी उपचुनाव हुआ था. चुनाव में लगभग 60 फीसदी मतदान हुआ था. इस चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी-जजपा गठबंधन और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है.
चुनाव के दौरान पंचकूला में 55,रेवाड़ी नगर परिषद में 69.2,अंबाला में 56.3,सोनीपत में 57.7, सांपला नगरपालिका में 81.5,धारुहेड़ा में 73.8, उकलाना में 79 फीसदी मतदान हुआ था.