नई दिल्ली: भारी बारिश के कारण बिजली गुल होने की वजह से महाराष्ट्र विधान मंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही आज नहीं चल सकी. इस वजह से सरकार विपक्ष के साथ ही अपनों के भी निशाने पर आ गई. विधानसभा और विधान परिषद की आज सुबह बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद अंधेरे की वजह से कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. शहर में भारी बारिश के बाद विधान भवन में बिजली आपूर्ति करने वाले स्विचिंग केंद्र में पानी भरने के कारण बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी.
बारिश में डूबा नागपुर शहर, चारों तरफ पानी ही पानी, देखें तस्वीरें
LIVE UPDATES
- बारिश में डूब गय़ा महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का शहर नागपुर, विधानसभा का सेशन रद्द, स्कूल कॉलेजों में छुट्टी, नाव से निकाले गये बच्चे.
- सुबह 8.30 से लेकर 12.30 तीन घंटे में 122 एमएम बारीश हुई है.
- नागपुर के सभी इलाको में पानी भरा हुआ है. मानेवाड़ा, नरेंद्र नगर, महालक्ष्मी नगर, सोने गांव, एयरपोर्ट रोड सभी इलाको में पानी-पानी है.
- विधान भवन, एयरपोर्ट सुबह बंद थे. विमानों को हैदराबाद डाइवर्ट किया गया था. बाद मे बारिश कम होने के बाद फ्लाइट्स नागपुर पहुंचे.
- फिलहाल बारिश धीमी हो रही है. सीएम ने नागपुर स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम शहर का जायजा लिया और अधिकारियों से बात की.
- नागपुर शहर में विधानसभा, आरएसएस का मुख्यालय है. सीएम देवेंद्र फडणवीस और नितिन गडकरी यहीं से आते है.
- नागपुर को महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी समझा जाता है. शहर में हर साल विधानसभा का शीतकालीन सत्र होता है और 1961 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि शहर में मानसून सत्र का आयोजन हो रहा है.
- सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई तो विधानसभा अध्यक्ष को उनकी सीट पर पहुंचाने के लिए सुरक्षा स्टाफ को अपने मोबाइल फोन की टॉर्च जलानी पड़ी. बागडे ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करने का एलान किया.
- नागपुर शहर में कल रात भारी बारिश हुई थी और आज सुबह 10 बजे जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो सदन में अंधेरा पसरा था. विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे ने सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी और कहा कि स्विचिंग केंद्र में पानी भरने की वजह से इसे बंद किया गया.