एक्सप्लोरर
Advertisement
Coronavirus: दुनिया में कोरोना के मरीजों की संख्या 6 लाख के पार, अबतक 28 हजार 243 लोगों की मौत
Coronavirus LIVE Update: देश में कोरोना वायरस के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अबतक कुल 902 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ
LIVE
Background
नई दिल्ली: भारत समेत में पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 902 हो गई. इनमें से 19 लोगों की मौत हुई है और 83 मरीज ठीक हुए हैं. बाकी का इलाज देश के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर केरल में है, जहां 176 लोग COVID-19 से संक्रमित हुए हैं.
22:18 PM (IST) • 28 Mar 2020
भारत की सबसे अमीर खेल संस्था बीसीसीआई ने शनिवार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रूपये दान में दिये हैं. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली, सेक्रेटरी जय शाह और पदाधिकारी और संबद्ध राज्य संघों ने शनिवार को प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष में 51 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की.
21:34 PM (IST) • 28 Mar 2020
देश भर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इनकी संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है. देश में अब कोरोना के 1003 मरीज हैं. वहीं, 19 लोगों की मौत हुई है. हालांकि 84 लोग ठीक भी हुए हैं. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सरकार का ध्यान उन क्षेत्रों पर है जहां इनके मामले ज्यादा सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.
20:23 PM (IST) • 28 Mar 2020
कोरोना संकट के बीच पलायन का संकट नया खड़ा हुआ है. लॉकडाउन के दौर में दिल्ली और आसपास के शहरों से लोग अपने-अपने घर जाने के लिए बेताब हैं. दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर लगातार लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है.
19:29 PM (IST) • 28 Mar 2020
दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की अपील के बावजूद मजदूरों का पलायन नहीं रुका है. आनंद विहार बस अड्डे पर शाम को भी हजारों की भीड़ दिख रही है.
18:29 PM (IST) • 28 Mar 2020
दुनिया भर में कोरोना के मरीजों की संख्या 6 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं दुनिया में 28 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. भारत में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 945 हो चुकी है.
Load More
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बिहार
चुनाव 2024
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion