LIVE UPDATES: जामिया में छात्रों के बीच पहुंची VC नजमा अख्तर, कहा- 'हमने FIR की लेकिन रिसीव नहीं हुई'
LIVE

Background
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और दिल्ली में जेएनयू-जामिया हिंसा के विरोध में आज कांग्रेस ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में तीन बड़ी विपक्षी पार्टियां तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी शामिल नहीं होंगी. बैठक में जाने के सवाल पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि हमें इस बैठक में नहीं बुलाया गया. यानी बैठक शुरू होने से पहले ही विपक्ष में बिखराव की खबरें सामने आ रही हैं. उधर जेएनयू हिंसा मामले में भी पुलिस ने अपनी जांच तेज़ कर दी है. पांच जनवरी को हुई हिंसा के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने हिंसा में शामिल नकाबपोश चेक शर्ट वाली लड़की की पहचान की है. ये लड़की दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलत राम कॉलेज की छात्रा है. क्राइम ब्रांच अब लड़की को नोटिस देकर पूछताछ करेगी. सीएए, एनआरसी और जेएनयू से जुड़ी तमाम छोटी बड़ी अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें-
JNU हिंसा: नकाबपोश चेक शर्ट वाली लड़की की हुई पहचान, DU के दौलत राम कॉलेज की है छात्रा
Box Office: दीपिका की 'छपाक' से आगे निकली अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी', जानें कलेक्शन
NRC पर नीतीश का बड़ा एलान, कहा- ‘बिहार में लागू करने का सवाल नहीं, ये सिर्फ असम के लिए था’

एनपीआर को लेकर नीतीश कुमार ने कहा है कि हम भी चाहेंगे कि इस बार जातिगत जनगणना हो. जनगणना कास्ट बेस्ड होनी चाहिए. साल 1930 के बाद एक बार और होनी चाहिए. इससे पहले नीतीश सीएए का समर्थन कर चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

