Madhya Pradesh Live Updates: एमपी सरकार के खिलाफ SC पहुंची BJP, शिवराज सिंह चौहान की मांग- तुरंत हो फ्लोर टेस्ट
LIVE
![Madhya Pradesh Live Updates: एमपी सरकार के खिलाफ SC पहुंची BJP, शिवराज सिंह चौहान की मांग- तुरंत हो फ्लोर टेस्ट Madhya Pradesh Live Updates: एमपी सरकार के खिलाफ SC पहुंची BJP, शिवराज सिंह चौहान की मांग- तुरंत हो फ्लोर टेस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/16161013/madhya-pradesh-02.jpg)
Background
Madhya Pradesh Live Updates: मध्य प्रदेश में सियासी हलचल तेज है. आज विधानसभा का बजट सत्रा है. ऐसे में आज सदन में भारी गहमागहमी की आशंका है. कल आधी रात को मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्यपाल लालजी टंडने से मिले थे. इसके बाद कमलनाथ ने कहा कि फ्लोर टेस्ट का फैसला स्पीकर करेंगे. इधर बीजेपी के विधायक भी हरियाणा के गुरुग्राम से राजधानी भोपाल पहुंच गए हैं. मध्य प्रदेश की राजनीति से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ पर.
कमलनाथ सरकार कैसे बचा सकते हैं सरकार?
एमपी के सियासी उठापटक के बीच अब दो स्थितियां बन गई है. मध्य प्रदेश विधान सभा में कुल सीटें हैं 230, दो विधायकों के निधन की वजह से ये संख्या घटकर 228 रह गई है. कांग्रेस के 6 बागी विधायकों का इस्तीफा मंजूर हो चुका है. इसलिए सदन रह गया 222 सदस्यों का. इस लिहाज से बहुमत साबित करने के लिए 112 विधायकों के समर्थन की जरूरत है.
6 विधायकों को इस्तीफा मंजूर होने के बाद अभी कांग्रेस को पास 108 विधायक हैं यानि बहुमत से चार कम और बीजेपी के पास 107 विधायक हैं यानि बहुमत से 5 कम. ऐसे में किंग मेकर होंगे गैर बीजेपी गैर कांग्रेस विधायक. जिसमें दो बहुजन समाजवादी पार्टी, एक समाजवादी पार्टी और चार निर्दलीय हैं. अगर कमलनाथ सरकार बेंगलुरु में रुके 16 विधायकों का समर्थन हासिल कर लेती है तो निर्दलीय और एसपी, बीएसपी विधायकों के समर्थन के बाद सरकार बच सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)