महाराष्ट्र LIVE: 28 नवंबर को ही उद्धव ठाकरे ले सकते हैं सीएम पद की शपथ

महाराष्ट्र की सियासत में घटनाक्रम बेहद तेजी से बदल रहा है. आज देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और उससे पहले अजित पवार ने भी इस्तीफा दे दिया था. बाद में एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस तीनों दलों के नेताओं ने उद्धव ठाकरे को महाविकास आघाड़ी का नेता चुना. उद्धव ठाकरे अब महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे. महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

ABP News Bureau Last Updated: 26 Nov 2019 10:48 PM
महाराष्ट्र की राजनीति पल-पल बदल रही है. अब ताजा जानकारी ये मिल रही है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 28 दिसंबर को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इससे पहले ये खबर आई थी कि वे कल यानी बुधवार को ही शपथ ले सकते हैं. इसके बाद ये दिसंबर में शपथ ग्रहण की बात सामने आई और कहा गया कि वे 1 दिसंबर को शपथ लेंगे.
मुंबई के गरवारे क्लब में बीजेपी के विधायक दल की बैठक चल रही है और कल सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. विधायकों को शपथ ग्रहण के बारे में जानकारी दी जा रही है.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद अजित पवार अपने चाचा शरद पवार के घर पहुंचे हैं. शरद पवार के सिल्वर ओक वाले घर पर अजित पवार पहुंचे हैं.
तीनों दलों की बैठक के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सभी लोगों ने एकमत से उद्धव ठाकरे को महाविकास अघाड़ी का नेता चुना है.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे महाविकास अघाड़ी के नेता चुने गए हैं. तीनों दलों ने उद्धव ठाकरे को गठबंधन का नेता चुना है. जनता ने जो जिम्मेदारी दी है हम उसे निभाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए तीन नेता राजभवन जाएंगे. इसके साथ ही शरद पवार ने उद्धव ठाकरे के पिता और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का जिक्र किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से लेकर नेता तक बाला साहेब के अच्छे संबंध थे. वे हाजिर जवाबी थे और सभी नेताओं से उनके अच्छे संबंध थे.
इसके बाद उद्धव ठाकरे ने विधायकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘’कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा समय आएगा. सोनिया गांधी का धन्यवाद. एक दूसरे पर विश्वास कर हम एक साथ आएं हैं. तीस साल जिसके साथ हमने दोस्ती निभाई उन्होंने हम पर विश्वास नहीं रखा. संघर्ष के दिनों में बाला साहेब की याद आती है. कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि सीएम बनूंगा. इस सरकार में बहुत से लोग अनुभवी हैं. ये आम लोगों की सरकार है.’’
तीनों दलों के नेताओं की बैठक में शरद पवार ने कहा कि 'महाविकास अघाड़ी' के तीन प्रतिनिधि राज्यपाल से जाकर मिलेंगे. मुंबई के शिवाजी पार्क में 1 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 1 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. रविवार शाम पांच बजे शिवाजी पार्क में शपथग्रहण होगा.
उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुंबई के ट्राइडेंट होटल पहुंच गए हैं. इससे पहले तीन बसों से शिवसेना के सभी विधायक भी इसी होटल में पहुंचे हैं. इसी होटल में एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों की बैठक होनी है. शरद पवार और अजित पवार के भी यहां पहुंचने की बात कही जा रही है.
उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुंबई के ट्राइडेंट होटल पहुंच गए हैं. इससे पहले तीन बसों से शिवसेना के सभी विधायक भी इसी होटल में पहुंचे हैं. इसी होटल में एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों की बैठक होनी है. शरद पवार और अजित पवार के भी यहां पहुंचने की बात कही जा रही है.
इस सब के बीच अजित पवार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है. एनसीपी से नाराज होकर बीजेपी के साथ जाने वाले अजित पवार को शरद पवार की पत्नी और तीन बहनों ने मनाया. घर इन चारों महिलाओं ने परिवार न टूटने की दुहाई दी. इन चार में महिलाओं में प्रतिभा पवार (शरद पवार की पत्नी), सरोज पाटिल (अजित पवार की बुआ), रजनी सासणे (अजित पवार की बुआ) और मीना ताई जगताप (अजित पवार की बुआ) शामिल थीं.
तीनों दलों की बैठक में उद्धव ठाकरे को गठबंधन का नेता चुना जाएगा. इसके बाद तीनों पीर्टियों के नेता करीब 8.30 से 9 के बीच में राज भवन पहुंचेगे, उद्धव ठाकरे भी साथ में होंगे. इसके साथ ही शिवसेना नेता संजय राउत के हवाले से खबर है कि कल सुबह मुंबई के शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे का शपथ ग्रहण होगा. बता दें कि शिवसैनिक शिवाजी पार्क को 'शिवतीर्थ' के तौर पर जानते हैं.
राज्यपाल ने कल सुबह आठ बजे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. इस सत्र में विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति हो चुकी है. राजभवन से बाहर आते हुए प्रोटेम स्पीकर कोलंबकर ने कहा कि कल सुबह आठ बजे सत्र शुरू होगा, विधायकों के दिलायी जाएगी शपथ. इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है कि शिवसेना, कांग्रेस-एनसीपी की बैठक के बाद उद्धव ठाकरे आज ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.
महाराष्ट्र में बीजेपी एमएलए कालिदास कोलंबकर को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई. राजभवन में हुआ शपथ ग्रहण.


एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा- बीजेपी के पास बहुमत नहीं था, हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए सरकार बनाने की कोशिश थी. सुप्रीम कोर्ट ने प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने के बाद फ्लोर टेस्ट करने का आदेश दिया. इसके साथ ही पारदर्शी वोटिंग और लाइव प्रसारण की बात कही गई. इसके बाद फडणवीस ने इस्तीफा दिया. बीजेपी ने हॉर्स ट्रेडिंग के लिए सब खेल खेला था लेकिन महाराष्ट्र में ऐसा होने नहीं दिया गया. महाराष्ट्र की जनता की जीत हुई है और अब राज्य के अगले सीएम उद्धव ठाकरे होंगे. उद्धव ठाकरे को नेता चुना जाएगा.
राज्यपाल ने बीजेपी के वरिष्ठ विधायक कालिदास कोलंबकर को प्रोटेम स्पीकर चुना है, कोलंबकर थोड़ी देर में शपथ लेंगे. कोलंबकर कल विधानसभा में नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. जानकारी के मुताबिक जरूरत पड़ने पर ही होगा फ्लोर टेस्ट.
देवेंद्र फडणवीस ने 80 घंटे बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर इस्तीफा दे दिया है. देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा राज्यपाल ने मंजूर भी कर लिया है. फडणवीस के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान ने कहा, ''अच्छा है फडणवीस ने इस्तीफा दिया. अब हम मांग करते हैं कि गवर्नर तुरंत हमें शपथ के लिए बुलाएं.''
देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा- जनमत’ को अगुवा करने वालों के ‘अल्पमत’ की पोल खुल ही गई. अब साफ़ है कि भाजपा में चाणक्यनीति के मायने प्रजातंत्र का अपहरण है. श्री देवेंद्र फड़नवीस व श्री अजित पवार को महाराष्ट्र की जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए। उनकी सरकार झूठ व दलबदल पर आधारित थी जो ताश के पतों सी ग़िर गई.''

देवेंद्र फडणवीस ने कहा-आज कोर्ट के फैसले बाद कल बहुमत साबित करने के फैसले से पहले अजित पवार ने बताया कि वो अपनी समस्याओं के चलते सरकार में नहीं रह सकते. अजित पवार के इस्तीफे के बाद हमारे पास बहुमत नहीं है. बीजेपी ने पहले ही कहा कि हम किसी तरह की हॉर्स ट्रेडिंग नहीं करेंगे. हमने तय किया है कि हम भी इस्तीफा देंगे, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मैं राज्यपाल के पास जाकर इस्तीफा दूंगा. अब जो राज्य में सरकार बनाने जा रहे हैं उन्हें बधाई देता हूं, यह सरकार अच्छे से चले. ऐसा ना हो कि यह सरकार अपने ही बोझ के तले दब जाए.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा- तीन अलग अलग विचारधारा की पार्टियां, जिनकी विचारधारा का आपस में कोई तालमेल नहीं. ये तीनों दल जब कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय कर रहे थे तब उनके पास एक की कॉमन मिनिमम प्रोग्राम था कि बीजेपी को सत्ता से बाहर रखना.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा- जब शिवसेना की ओर से गठबंधन छोड़ने की धमकी दी गई तो हमने फैसला किया कि जो तय नहीं हुआ वो नहीं देंगे. हमसे चर्चा के करने के बजाए शिवसेना ने एनसीपी के साथ चर्चा शुरू कर दी. विधानसभा की जब समयसीमा समाप्त हो गई तो राज्यपाल ने हमें बुलाया और सरहकार बनाने को कहा. लेकिन हमारे पास संख्या नहीं थी, हमने राज्यपाल को बताया कि हमारे पास नंबर नहीं है. इसके बाद शिवसेना को बुलाया गया, उन्होंने कहा कि हमारे पास नंबर है लेकिन हमें और वक्त चाहिए. इसके बाद एनसीपी को बुलाया गया, उन्होंने भी समय मांगा. इसके बाद राष्ट्रपति शासन लागू किया गया.

देवेंद्र फडणवीस की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा- जनता ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को चुना. हमारा स्ट्राइक रेट शिवसेना से ज्यादा था. हमने सरकार बनाने का प्रयास किया, लेकिन हमारा दुभार्ग्य था कि जो बात कभी हुई ही नहीं थी, शिवसेना उस पर अड़ी रही. मुख्यमंत्री को लेकर शिवसेना से कोई बात नहीं हुई. हमारे नेता अमित शाह ने चुनाव से पहले और चुनाव के बाद इस बात को साफ किया.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस बीच बड़ा बयान दिया है. अजित दादा ने इस्तीफा दे दिया है और वह हमारे साथ हैं. संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनेंगे.
अजित पवार के बाद अब सीएम देवेंद्र फडणवीस भी अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप सकते हैं. वह 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
डिप्टी सीएम अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दे दिया है.
दोपहर साढे 3 बजे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. बताया जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह कुछ एलान कर सकते हैं. सीएम फडणवीस अभी भी वर्षा बंगले में मौजूद हैं.
शाम पांच बजे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की बैठक होगी. इस बैठक में सीएम के नाम को लेकर चर्चा हो सकती है. शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने कहा है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हो गए हैं.
एनसीपी चीफ शरद पवार की बेटी सुप्रिया सूले के पति सदानंद सूले ने बागी अजित पवार से मुलाकात की है.यानी अजित पवार को वापस लाने की कोशिश तेज हो गई हैं.
शिवसेना सांसद हेमंत गोडसे ने कहा है कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. हमें विश्वास है कि बहुमत के लिए जो आंकड़ा चाहिए, वह शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के पास है. शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. हॉर्स ट्रेडिंग रोकने के लिए ही कोर्ट ने कल 5 बजे तक का समय दिया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एलान किया है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट को ही कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है.
एनसीपी नेता माजिद मेनन ने कहा है, ‘’हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हैं और हमें यही चाहिए था. अब कल शाम 5 बजे तक का इंतजार करना है. हमें विश्वास है कि सब कुछ साफ हो जाएगा.
कांग्रेस के सभी बडे नेता और संजय राउत थोड़ी देर में शरद पवार के घर सिल्वर ओक जाएंगे. वहां आगे की रणनीति बनायी जाएगी.
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा है कि हम सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत करते हैं. हमारे पास 162 की संख्या है. जीत हमारी होगी. हमारी सरकार बनेगी. हमें इस गठबंधन में हिंदुत्व के मुद्दे पे पीछे क्यों आना पड़ेगा. पहले बीजेपी से पूछो कि महबूबा मुफ़्ती के साथ सरकार क्यों बनाई.
एनसीपी के विधायक अनिल देशमुख और राजेंद्र सिगने ने दावा किया है किजब फ़्लोर टेस्ट होगा तो 162 से ज़्यादा विधायक हमारे पक्ष के होंगे. आंकड़े देखकर सब चौंक जाएंगें. विधायकों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र से इस्तीफ़े की मांग भी की है और कहा है कि अगर हमें 3 घंटे की मोहलत भी मिलती तब भी हम सरकार बनाकर दिखाते.
यूपी और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीजेपी के सह-प्रभारी केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है, ‘’पूरी उम्मीद है कि कल बीजेपी महाराष्ट्र के विधानसभा के सदन में बहुमत साबित कर लेगी. बीजेपी की तैयारी छुपी हुई तैयारी नहीं है और कोर्ट के आदेश पर हम बहुतम साबित करेंगे. महाराष्ट्र में कल होटल में जो हुआ, उसमें संख्या 162 बताई जा रही थी, लेकिन उतनी थी नहीं. मुझे नहीं लगता कि बीजेपी से हड़बड़ी में गड़बड़ी हुई है.
मुंबई के वानखड़े स्टेडियम के गरवारे क्लब में आज रात 9 बजे बीजेपी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई है. सभी बीजेपी विधायकों को शाम तक मुंबई पहुंचने के लिए कहा गया है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने ट्वीट करके कहा है-

फ्लोर टेस्ट पर सु्प्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने ट्वीट किया है

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत एनसीपी विधायकों से मिलने ग्रैंड हयात होटल पहुचे हैं.
एबीपी न्यूज़ ने जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछा कि क्या कल फ्लोर टेस्ट में उनकी जीत होगी? तो उन्होंने कहा कि कल हम फ्लोर टेस्ट जीत जाएंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अभी तक विधायकों की शपथ नहीं हुई है. हॉर्स ट्रेडिंग रोकने के लिए कुछ अंतरिम आदेश देना ज़रूरी है. 27 नवंबर को फ्लोर टेस्ट हो और प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति हो. कोर्ट ने कहा है कि 5 बजे तक विधायकों का शपथ हो. तुरंत बाद फ्लोर टेस्ट हो और गुप्त मतदान न हो. कार्यवाही का लाइव टेलीकास्ट हो.
जज ने कहा कि कई सवाल उठे. उनका निपटारा ज़रूरी, अभी अंतरिम बात करनी है, उत्तराखंड मामले, जगदम्बिका पाल केस हमने देखा.
जज ने कहा है कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा होनी चाहिए. नागरिकों को अच्छे शासन का अधिकार है.
फ्लोर टेस्ट पर सु्प्रीम कोर्ट ने फैसला पढ़ना शुरू कर दिया है. जस्टिस रमना आदेश पढ़ेंगे. जज ने कहा है कोर्ट और विधायिका के अधिकार पर लंबे समय से बेहद बहस, इसे सेटल करने की ज़रूरत है.
महाराष्ट्र विधानसभा सचिव राजेंद्र भागवत ने कहा है कि हमें जयंत पाटिल की चिट्ठी मिली है.
सुप्रीम कोर्ट के जज कोर्ट रूम पहुंच गए हैं. कोर्ट रूम खचाखच भरा हुआ है. सभी दलों के वरिष्ठ नेता और वकील कोर्ट रूम में पहुंच गए हैं. सुप्रीम कोर्ट कुछ ही पलों में अपना फैसला सुनाने वाला है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है, ‘’कल 162 विधायक हमारे साथ आए. महाराष्ट्र में ‘सत्यमेव जयते’ की हत्या हुई है. कल हमने दिखा दिया कि कैसे बीजेपी ने संविधान की हत्या की. राज्यपाल ने बिना बहुमत के कैसे देवेंद्र फडणवीस को शपथ दिलाई? बीजेपी ने पैसे और ताकत के बल पर एक चंडाल चौकड़ी को बहुमत साबित करने की जिम्मेदारी सौंपी. यहां पैसे का खेल चल रहा है, लेकिन हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा.
शिवसेना ने कहा है कि फडणवीस के पास बहुमत था तो बहुमत का आंकड़ा बनाने के लिए नई चांडाल चौकड़ी वाले ‘ऑपरेशन लोटस’ की क्या जरूरत थी? उस चौकड़ी का एक सदस्य तो सीधे कहता है, ‘बाजार में विधायक खुद को बेचने के लिए तैयार हैं.’’
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास वर्षा पर बीजेपी कोर कमिटी की बैठक होगी. ये बैठक सुबह 11 बजे होगी.
बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा है कि अजित पवार ही एनसीपी विधायक दल के नेता हैं. खुद राज्यपाल ने उन्हें विधायक दल का नेता माना है और उन्हें उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई है. जयंत पाटिल की ओर से दी गई चिट्ठी का अजित पवार विरोध करेंगे.
कल जयंत पाटिल ने एनसीपी विधायक दल के नेता के रूप में पत्र विधानसभा सचिवालय में दे दिया. अब विधानभवन में जयंत पाटिल एनसीपी के नेता हैं. एनसीपी का दावा है कि अब जयंत पाटिल का ही व्हिप लागू होगा, अजित पवार का नहीं. वहीं बीजेपी का कहना है कि अजित पवार विधायकों के नेता हैं.
एनसीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मंगलदास बांदल ट्राइडेंट होटल पहुंचे हैं. उन्होंने बताया है कि उन्हें अजीत पवार ने मिलने के लिए बुलाया है.
उप मुख्यमंत्री अजित पवार को बड़ा झटका लग सकता है. महाराष्ट्र विधानसभा के सचिवालय ने जयंत पाटिल को एनसीपी विधायक दल का नेता माना है. अजित पवार विधायक दल के नेता हैं, ऐसा लेटर विधानसभा सचिवालय के पास नहीं है.
एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने बड़ा बयान दिया है. नवाब मलिक ने कहा है कि अगर शरद पवार साहब इशारा कर दें तो बीजेपी साफ हो जाएगी. बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है. अगर शरद पवार इशारा कर देंगे तो सभी विधायक साफ हो जाएंगे.
खबर है कि बीजेपी ने छह निर्दलीय विधायकों को गुजरात में छिपा दिया है. यानी बीजेपी को भी तोड़-फोड़ का डर सता रहा है.
एनसीपी के एक विधायक नरहारी जिरवाल कल रात में मुंबई पहुंचे. उन्हें गुडगांव के एक होटल में रखा गया था. उसके बाद उन्हें दिल्ली के शरद पवार के घर पर रखा गया था.
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में राज्यपाल पर निशाना साधा है. शिवसेना ने लिखा है, ‘’एक भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे को चूम लिया था तो वहीं दूसरे भगत सिंह ने अंधेरे में लोकतंत्र का वध कर दिया.’’
मौजूद महाविकास आघाड़ी गठबंधन को लेकर शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा है कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस सिर्फ पांच वर्षों के लिए एक साथ नहीं आए बल्कि हमारा पांच का पहाड़ा चलता रहेगा. हम इसकी शुरुआत शिवराय के महाराष्ट्र से कर रहे हैं. सत्ता के लिए जो जरूरी होगा, वह करेंगे. ऐसों को हम महाराष्ट्र की मिट्टी में गाड़ेंगे और शिवराय का भगवा लेकर आगे बढ़ेंगे. महाविकास आघाड़ी की ताकत को हम ऐसा ही जपेंगे.
कल शाम शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों की तरफ से शक्ति प्रदर्शन करने के बाद आज सुबह संजय राउत ने ट्वीट किया है, ''162 और उससे ज्यादा, देखते रहिए और इंतजार कीजिए.''

बैकग्राउंड

मुंबई: महाराष्ट्र में सत्ता के लिए चल रही लड़ाई में आज का दिन अहम है. जल्द फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है. फ्लोर टेस्ट से पहले राज्य में सरकार को लेकर सबका अपना-अपना दावा है. एक तरफ बीजेपी ने 170 विधायकों के समर्थन का दावा किया है तो वहीं शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन ने 162 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. कल तीनों पार्टियों के विधायकों को मुंबई के होटल हयात में एकसाथ जुटाकर उनकी परेड कराई गई. हालांकि बीजेपी कह रही है कि होटल हयात में कराई गई परेड में सिर्फ 137 विधायक ही मौजूद थे. महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.


 


यह भी पढ़ें-


 


उद्धव बोले- सिर्फ इस कार्यकाल के लिए साथ नहीं आए शिवसेना-NCP-कांग्रेस, 5 का पहाड़ा चलता रहेगा


 


संविधान दिवस आज: संसद के सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम, दोनों सदनों को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी


 


कैसे बना भारत का संविधान? क्या है विशेषताएं, समझिए हर पहलू, देखिए Hamara Samvidhan


 


बिग बॉस 13: क्या ग्रैंड फिनाले से पहले ही सलमान खान छोड़ देंगे रिएलिटी शो?

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.