महाराष्ट्र LIVE: आज सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेगी शिवेसना-NCP और कांग्रेस, 4 बजे तीनों दलों की बैठक
LIVE
Background
मुंबई: महाराष्ट्र में आज सरकार बनाने का एलान हो सकता है. कल रात उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच मुलाकात हुई है. सूत्रों के मुताबिक राज्य में एक मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्री के फॉर्मूले पर मुहर लगी है. यानी पूरे पांच साल के लिए सीएम शिवसेना का होगा. इसके अलावा एनसीपी और कांग्रेस के दो डिप्टी सीएम होंगे. तीनों पार्टियों की आज दोपहर बैठक होने वाली है. बताया जा रहा है कि ये गठबंधन आज शाम राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश हो सकता है.
24 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से सरकार गठन को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई है. चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला था, लेकिन ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद पर शिवसेना के दावे के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए. महाराष्ट्र से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहे एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र में खत्म होगा सरकार का इंतजार, आज शिवसेना के साथ कांग्रेस-NCP की सरकार का हो सकता है एलान
महाराष्ट्र में उद्धव सीएम, अशोक चव्हाण डिप्टी सीएम, पवार के भतीजे अजित पवार को गृह मंत्रालय संभव
Ind Vs Ban: भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट आज से होगा शुरू, क्लीन स्वीप पर टीम इंडिया की नजर
Viral: मुंबई के इस ऑटो में हैं वॉशबेसिन, मोबाइल फोन चार्जिंग और डेस्कटॉप मॉनिटर जैसी सुविधाएं, ये है वजह