LIVE: रिश्वत कांड में मनीष सिसोदिया के ओएसडी का सहयोगी भी गिरफ्तार, BJP के निशाने पर आई AAP

सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी गोपाल कृष्ण माधव को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है. अब तक की जांच के दौरान इस मामले में मनीष सिसोदिया का कोई रोल नहीं पाया गया है, हालांकि इसपर सियासत शुरू हो गई है. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 07 Feb 2020 12:12 PM
मनीष सिसोदिया के ओएसडी जीके माधव के सहयोगी धीरज गुप्ता को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. धीरज गुप्ता को 5 तारीख की रात ही गिरफ्तार कर लिया गया था. धीरज गुप्ता कई अधिकारियों के लिए दलाली का काम करता है. पहली किस्त दो लाख 26 हजार रूपए की ली जा रही थी, जब सीबीआई ने उसे गिरफ्तार किया.
दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने ओएसडी का नाम आने पर मनीष सिसोदिया पर सवाल उठाया है. उनका कहना है पूछताछ में सच सामने आ जाएगा.
अमित मालवीय ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘’मनीष सिसोदिया का ओएसडी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. सिसोदिया के कार्यालय में 2015 से तैनात था. जीएसटी के केस में 2 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने गिरफ्तार किया. 10 लाख की कुल रक़म तय हुई थी. ऐसे व्यापारियों का सोशण कर रही थी आप की सरकार. केजरीवाल ने चुपी साधी!’’
सिसोदिया के ओएसडी की गिरफ्तारी पर अब राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा है कि बिना अपने राजनीति बॉस की जानकारी के ओएसडी घूस नहीं ले सकता. मालवीय ने ट्वीट कर सिसोदिया पर निशाना साधा है.

अपने ओएसडी की गिरफ्तारी पर अब मनीष सिसोदिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ओएसडी को सख्त से सख्त सज़ा मिलनी चाहिए. भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारा जीरो टॉलरेंस है.

हालांकि अब तक की जांच के दौरान मनीष सिसोदिया का कोई रोल इस मामले में नहीं पाया गया है. शिकायतकर्ता की शिकायत दिए जाने के बाद इस मामले में शिकायतकर्ता और संबंधित अधिकारी के बीच में हुई बातचीत को भी रिकॉर्ड किया गया था. साथ ही सीबीआई ने इस पूरे मामले में एक स्वतंत्र गवाह भी रखा था, जो हर मामले को गवाह के तौर पर देख रहा था. सूत्रों के मुताबिक कल देर रात हुई गिरफ्तारी के बाद जीके माधव को पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय लाया गया है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, सिसोदिया का ओएसडी जीके माधव टैक्स से संबंधित एक मामले में रिश्वत ले रहा था. रिश्वत की कुल रकम दस लाख रुपए तय की गई थी और इसमें से पहली किस्त के तौर पर जीके माधव दो लाख की रकम ले रहा था. सूत्रों ने यह भी बताया कि जीके माधव की मनीष सिसोदिया के ओएसडी के तौर पर साल 2015 में तैनाती हुई थी.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव से ठीक एक दिन पहले सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी गोपाल कृष्ण माधव को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है. सूत्रों ने बताया कि टैक्स से जुड़े एक मामले में 10 लाख रुपये की रकम तय हुई थी, जिसकी पहली किश्त के रूप में 2 लाख रुपये दिए गए. अब तक की जांच के दौरान इस मामले में मनीष सिसोदिया का कोई रोल नहीं पाया गया है, हालांकि इसपर सियासत शुरू हो गई है. इस मामले से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.



यह भी पढें-


रिश्वत कांड: OSD की गिरफ्तारी पर बोले सिसोदिया- मिले सख्त से सख्त सज़ा, मैंने खुद पकड़वाए भ्रष्टाचारी



इसी साल अप्रैल में शुरू हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण कार्य, तारीख पर फैसला ट्रस्ट की पहली बैठक में

शाहीन बाग का रास्ता खुलेगा या नहीं, आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, 55 दिनों से जारी है धरना

वीडियो देखें-

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.