MP By-Election 2020 Final Results LIVE: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार को बहुमत, अब तक 16 सीटों पर जीत दर्ज की
MP By-Election Results LIVE Updates, Final Vote Counting Tally: चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के उपचुनाव के 28 में से 22 सीटों पर नतीजे जारी कर दिए हैं. शिवराज सिंह चौहान की सरकार को बहुमत मिल गया है. ताजा आकड़ों के मुताबिक, बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 28 में से 16 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और तीन सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली है. 28 में से कांग्रेस छह सीटें ही जीतने में कामयाब हो पाई और वह तीन सीटों पर आगे चल रही है.
LIVE
Background
नई दिल्ली: बिहार के साथ साथ आज मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार की किस्मत का भी फैसला हो जाएगा. राज्य में सियासी उठापटक के चलते 28 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव कराए गए हैं. इन सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां जीत का दम भर रही हैं, हालांकि फाइनल नतीजे ही बताएंगे कि शिवराज की सरकार बचेगी या फिर कमलनाथ एक बार फिर सूबे के सीएम पद पर काबिज़ होंगे. बता दें कि कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने के कारण प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई थी, जिसके कारण कमलनाथ ने 20 मार्च को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. फिर 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार बनी.
आपको बता दें कि बीजेपी की सरकार को अपने दम पर पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पाने के लिए 28 में से बहुत ज्यादा नहीं सिर्फ आठ विधायक ही चाहिए. कांग्रेस के एक और विधायक के पाला बदलने से मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायकों का सदन अब 229 का हो गया है और बहुमत का आंकड़ा जो 230 सदस्यों में 116 था वो घटकर 115 हो गया है. बीजेपी के पास 107 विधायक पहले से ही हैं ऐसे में उसे आठ विधायक ही चाहिए होंगे.
लगातार विधायक खो रही कांग्रेस के खेमे में अब 87 विधायक बाकी हैं और उसे 115 के जादुई आंकड़े तक आने के लिए या कहें कि अपनी सरकार फिर से बनाने के लिए पूरी 28 सीटें ही जीतनी होंगी. यानी की तकरीबन पूरी, जो बेहद कठिन काम दिख रहा है. मगर जैसा कि हम सब जानते हैं कि राजनीति संभावनाओं का खेल है.
कैसे हैं रुझान
आपको बता दें कि सुमौली सीट से कांग्रेस के अजब सिंह कुशवाहा बीजेपी के अदल सिंह कंसाना से करीब 900 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसके अलावा मोरेना सीट से बीएसपी के राम प्रकाश राजौरिया कांग्रेस के राकेश मवई से 2100 से ज्यादा वोटों से आगे हैं. मध्य प्रदेश की सांवेर विधानसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना के पहले चरण में बीजेपी उम्मीदवार तुलसीराम सिलावट अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के मुकाबले 2,413 वोट से आगे चल रहे हैं.
रुझानों को देखा जाए तो ग्वालियर और चंबल इलाके को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. चुनावी रुझान यही रहे तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो मजबूत होंगे, लेकिन राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने ही गढ़ में कमजोर हो सकते हैं. मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर कराए गए उपचुनाव की मतगणना चल रही है. मतगणना सुबह आठ बजे से 19 जिला मुख्यालयों पर की जा रही है.