LIVE Updates: सीएम ठाकरे पर विवादित बयान मामले में नारायण राणे को झटका, अग्रिम जमानत याचिका हुई खारिज
नारायण राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी से नाराज शिवसेना के कार्यकर्ता जोरदार हंगामा किया. वहीं इस मामले में राणे की अग्रिम जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
LIVE

Background
फडणवीस बोले- ये तलिबान नहीं
शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी ऑफिस पर हमला करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी निंदा की है. फडणवीस ने कहा है कि सभी पुलिस कमिश्नर्स को अपने-अपने इलाकों में उन लोगों को अरेस्ट करना चाहिए, जिन्होंने बीजेपी के ऑफिसेज पर हमला किया है. प्रदेश में कानून का राज होना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि ये कोई तालिबान नहीं है.
नारायण राणे की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
उद्धव ठाकरे पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को झटका लगा है. रत्नागिरी कोर्ट ने राणे की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. राणे के खिलाफ तीन शहरों में FIR दर्ज की गई हैं.
नारायण राणे के गिरफ्तारी के आदेश
नासिक के पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए. राणे के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्होंने ये ऑर्डर दिए हैं.
क्या है गिरफ्तारी का प्रोटोकॉल
नारायण राणे राज्यसभा सांसद हैं, इसलिए पुलिस को प्रोटोकॉल फॉलो करना होगा. गिरफ्तारी के बाद राज्यसभा अध्यक्ष और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को इसकी जानकारी दी जाएगी.
17 शहरों में हुआ प्रदर्शन
सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ बयान देने पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ महाराष्ट्र के 17 शहरों में प्रदर्शन किया. नासिक में बीजेपी ऑफिस पर पत्थरबाजी की गई. साथ ही तीन शहरों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

