एक्सप्लोरर
Advertisement
Coronavirus Live Updates: देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 42 हजार के पार, अबतक 1373 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 28,070 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है जबकि 10,886 लोग स्वस्थ हो गये हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. कई रियायतों के साथ आज देश में लॉकडाउन-3 की शुरुआत हो रही है. यह लॉकडाउन 17 मई तक लागू रहेगा.
LIVE
Background
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 83 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,306 हो गई है जबकि 2,487 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 40,263 पर पहुंच गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 28,070 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है जबकि 10,886 लोग स्वस्थ हो गये हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.
संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. शनिवार शाम से अब तक हुई कुल 83 मौतों में से सबसे अधिक 36 मौत महाराष्ट्र में, 26 गुजरात में, मध्य प्रदेश में 11, राजस्थान में तीन, दिल्ली में तीन, तेलंगाना में दो और तमिलनाडु और बिहार में एक-एक मौत हुई है.
10:08 AM (IST) • 04 May 2020
09:45 AM (IST) • 04 May 2020
केंद्र सरकार ने गोवा को पूरी तरह संक्रमण मुक्त घोषित करते हुए राज्य को ग्रीन ज़ोन मे डाला है. ग्रीन ज़ोन घोषित होने के बाद आज से गोवा में सभी दुकानें खुली हैं.
08:48 AM (IST) • 04 May 2020
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से मृतकों की कुल संख्या 1,373 हो गई है. संक्रमण के मामलों की संख्या 42533 हो गई है. इनमें 29453 एक्टिव पेशेंट है जबकि 11706 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं.
08:31 AM (IST) • 04 May 2020
दुनियाभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में संक्रमण के अबतक 35 लाख 65 हजार 310 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, दो लाख 48 हजार 565 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इस महामारी से 11 लाख 54 हजार लोगों ने जंग जीत ली है.
08:19 AM (IST) • 04 May 2020
छत्तीसगढ़ में दो महिलाओं समेत अन्य राज्यों से लौटे 14 कामगारों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में अभी तक 57 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रविवार को बताया कि राज्य के दुर्ग जिले में आठ लोगों में और कबीरधाम जिले में छह लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. सिंहदेव ने बताया कि यह सभी कामगार हैं, जो देश के विभिन्न हिस्सों से छत्तीसगढ़ लौटे हैं.
Load More
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement