Coronavirus Live Updates: देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 42 हजार के पार, अबतक 1373 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 28,070 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है जबकि 10,886 लोग स्वस्थ हो गये हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. कई रियायतों के साथ आज देश में लॉकडाउन-3 की शुरुआत हो रही है. यह लॉकडाउन 17 मई तक लागू रहेगा.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 04 May 2020 05:51 PM
केंद्र सरकार ने गोवा को पूरी तरह संक्रमण मुक्त घोषित करते हुए राज्य को ग्रीन ज़ोन मे डाला है. ग्रीन ज़ोन घोषित होने के बाद आज से गोवा में सभी दुकानें खुली हैं.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से मृतकों की कुल संख्या 1,373 हो गई है. संक्रमण के मामलों की संख्या 42533 हो गई है. इनमें 29453 एक्टिव पेशेंट है जबकि 11706 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं.
दुनियाभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में संक्रमण के अबतक 35 लाख 65 हजार 310 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, दो लाख 48 हजार 565 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इस महामारी से 11 लाख 54 हजार लोगों ने जंग जीत ली है.
छत्तीसगढ़ में दो महिलाओं समेत अन्य राज्यों से लौटे 14 कामगारों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में अभी तक 57 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रविवार को बताया कि राज्य के दुर्ग जिले में आठ लोगों में और कबीरधाम जिले में छह लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. सिंहदेव ने बताया कि यह सभी कामगार हैं, जो देश के विभिन्न हिस्सों से छत्तीसगढ़ लौटे हैं.
महाराष्ट्र: औरंगाबाद के सांसद ने कहा कि रेड ज़ोन में भी शराब की दुकानें खोलने का फैसला सरकार ने लिया है! अगर औरंगाबाद में दुकानें खोली गई, तो हम लॉकडाउन के प्रतिबंधों को तोड़, जबरन इन दुकानों को बंद कर देगें. यह शराब बेचने और माताओं और बहनों के लिए समस्याएं पैदा करने का समय नहीं है.
सभी जोन में लोगों के बीच दूरी बनाए रखते हुए और अन्य एहतियातों के साथ बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) और मेडिकल क्लीनिक. हालांकि, कंटेनमेंट जोन में इसकी इजाजत नहीं होगी. सभी माल परिवहन की इजाजत होगी और कोई राज्य या केंद्र शासित प्रदेश पड़ोसियों के साथ हुई संधियों के तहत जमीनी सीमा से माल ढुलाई को नहीं रोकेगा.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक चाहे कोई भी जोन हो, वहां हवाई, रेल, मेट्रो यात्रा, सड़क मार्ग से अंतर-राज्यीय आवागमन, स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान, प्रशिक्षण एवं कोचिंग संस्थान, होटल एवं रेस्तरां सहित आतिथ्य सत्कार सेवाएं बंद रहेंगी. सार्वजनिक रूप से एकत्र होने के स्थान- जिम, थियेटर, मॉल, सिनेमा हॉल, बार बंद रहेंगे और धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक सभाएं करने की अनुमति नहीं होंगी. हालांकि, कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जोन में गैर-आवश्यक गतिविधियों के लिये लोगों की आवाजाही की इजाजत होगी, लेकिन यह शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक सख्ती होगी. ग्रीन और ऑरेंज जोन में नाई की दुकान, स्पा और सैलून खोले जाने की इजाजत होगी. साथ ही, ई-कॉमर्स कंपनियां भी गैर-आवश्यक वस्तुएं बेच सकती हैं. कंटेनमेंट जोन, मोहल्ले की इकलौती दुकान, बाजार या मॉल को छोड़ कर शराब की बिक्री की कुछ शर्तों के साथ सभी जोन मे इजाजत होगी. सभी जोन में 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम उम्र के बच्चे आवश्यक एवं स्वास्थ्य उद्देश्यों को छोड़ कर घरों के अंदर ही रहेंगे. कुछ चयनित उद्देश्यों के लिये विमान, रेल और सड़क मार्ग से लोगों की आवाजाही की इजाजत होगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इजाजत प्राप्त उद्देश्यों के लिये भी आवाजाही की इजाजत होगी. कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित होगी और आवश्यक सेवाएं उनके घर पर पही उपलब्ध कराई जाएंगी.
कई रियायतों के साथ आज देश में लॉकडाउन-3 की शुरुआत हो रही है. यह लॉकडाउन 17 मई तक लागू रहेगा. इस दौरान प्रवासी मजदूर, छात्र, श्रद्धालु, पर्यटक जो लॉकडाउन के पहले फंसे थे उन्हें शर्तों के साथ अपने राज्य जाने की इजाजत होगी. इस बार सरकार ने कुछ और छूट भी दी है लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के आधार पर पूरे देश को तीन श्रेणियों में बांटा गया है-'रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन.'

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 83 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,306 हो गई है जबकि 2,487 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 40,263 पर पहुंच गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 28,070 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है जबकि 10,886 लोग स्वस्थ हो गये हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.


 


संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. शनिवार शाम से अब तक हुई कुल 83 मौतों में से सबसे अधिक 36 मौत महाराष्ट्र में, 26 गुजरात में, मध्य प्रदेश में 11, राजस्थान में तीन, दिल्ली में तीन, तेलंगाना में दो और तमिलनाडु और बिहार में एक-एक मौत हुई है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.