Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना के पॉजिटिव मामले 40000 के पार, अब तक 1300 से अधिक लोगों की मौत
लॉकडाउन का तीसरा चरण 4 मई से आरंभ होगा और 17 मई तक चलेगा. इस तीसरे चरण के दौरान देश को तीन हिस्सों में बांटा गया है. सरकार ने अपने नए आदेश में यह भी स्पष्ट किया है की कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह के काम की परमिशन नहीं होगी.
LIVE
Background
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 हजार के पार हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1223 हो गई है वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,776 हो गई है. 26535 एक्टिव केस हैं, जबकि 10,017 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो गये हैं.
अब 17 मई तक रहेगा लॉकडाउन
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू लॉकडाउन को और दो हफ्तों के लिये बढ़ाने का शुक्रवार को फैसला किया. यह चार मई से प्रभावी होगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 पर स्थिति की व्यापक समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया गया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने चार मई से दो हफ्तों की अवधि के लिये लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत जारी किया है. उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन का प्रथम चरण 25 मार्च से 14 अप्रैल तक था, जिसे बाद में बढ़ा कर (15 अप्रैल से) तीन मई तक (दूसरा चरण) किया गया था.