Live: दिल्ली पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया, तनाव की बात झूठी
LIVE
![Live: दिल्ली पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया, तनाव की बात झूठी Live: दिल्ली पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया, तनाव की बात झूठी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/27143614/delhi-violence.jpg)
Background
Delhi violence: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने अब तक 254 प्राथमिकी दर्ज की है और 903 लोगों को गिरफ्तार किया है या हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत 41 मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस के अनुसार, पिछले चार दिनों में उन्हें दंगे को लेकर कोई फोन नहीं आया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंगा-प्रभावित इलाकों में स्थिति नियंत्रण में है. इस बीच सुरक्षा कारणों से तिलक नगर मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है.
Security Update
Entry & exit gates of Tilak Nagar are closed.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) March 1, 2020
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में 22, 23 और 24 फरवरी को भीषण हिंसा हुई थी और कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई. हिंसा की घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है. अमन चैन बहाल करने के लिए प्रशासन प्रयासरत है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)