महाराष्ट्र Live Updates: कल राज्यपाल से मिलेंगे NCP-कांग्रेस और शिवसेना के नेता, सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं
LIVE
![महाराष्ट्र Live Updates: कल राज्यपाल से मिलेंगे NCP-कांग्रेस और शिवसेना के नेता, सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं महाराष्ट्र Live Updates: कल राज्यपाल से मिलेंगे NCP-कांग्रेस और शिवसेना के नेता, सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/15071711/top-21.jpg)
Background
Live Updates: महाराष्ट्र में 22 दिन बाद आखिरकार सरकार बनने की पहली बड़ी उम्मीद जगी है. परसों यानी 17 नवंबर को महाराष्ट्र में नई सरकार का एलान हो सकता है. परसों शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की पुण्यतिथि है. शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस कैसे सरकार के इस गंभीर मिशन तक पहुंचे. कल पहली बार मुंबई में सरकार बनाने के लिए शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस के नेता साथ बैठे. बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का ड्राफ्ट तैयार किया गया है.
एबीपी न्यूज को इस ड्राफ्ट की एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है. इसमें शिवसेना को सीएम पद और कांग्रेस-एनसीपी को डिप्टी सीएम पद देने पर सहमति बनी है. शिवसेना के सांसद संजय राउत ने भी दोहराया कि चाहे कुछ भी हो जाए, सीएम तो शिवसेना की ही होगा.
सूत्र बता रहे हैं कि सरकार के ड्राफ्ट में गृह मंत्रालय एनसीपी को मिलेगा जबकि राजस्व विभाग कांग्रेस को. वित्त और नगर विकास मंत्रालय शिवसेना को मिलने वाला है तो विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस का होगा. वहीं डिप्टी स्पीकर पद एनसीपी को तो विधानपरिषद अध्यक्ष का पद शिवसेना को देने पर तीनों पार्टियां रजामंद हैं. महाराष्ट्र में सरकार बनने का रास्ता बिल्कुल साफ हो गया है, अब सिर्फ शरद पवार सोनिया गांधी और उद्धव ठाकरे की तरफ से इसका एलान होना बाकी है.
शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/15104747/0505.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
याचिका में कहा गया है कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच चुनाव बाद गठबंधन को सत्ता हासिल करने के लिए किया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)