LIVE: महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज, फडणवीस ने सौंपा राज्यपाल कोश्यारी को इस्तीफा
LIVE
Background
मुंबई: महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगेगा या सरकार बनाने को लेकर कोई फॉर्मूला निकलेगा, इसपर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. राज्य में सरकार बनाने के लिए सिर्फ कल तक का वक्त बचा है. राष्ट्रपति शासन की आशंका को देखते हुए राज्यपाल ने कल कानूनी राय ली. दरअसल मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल कल खत्म हो रहा है. अगर कल भी सरकार नहीं बनी तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लग जाएगा.
शिवसेना ने अभी भी अपने सभी विधायकों को रंगशारदा होटल में रखा है. राज्य में अब लगभग सभी मुख्य दलों ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर ली है, लेकिन अभी तक किसी भी दल ने सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है. इसके पीछे की वजह है बहुमत का आंकड़ा. किसी पार्टी के पास बहुमत का आंकड़ा मौजूद नहीं है. हालांकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है और उसके पास 105 विधायक हैं. सरकार बनाने के लिए 146 विधायकों के समर्थन की जरुरत है. महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर पल पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र: शिवसेना के विधायक होटल में जमे, सरकार नहीं बनी तो लग जाएगा राष्ट्रपति शासन
दिल्ली: आज भी जारी रहेगी वकीलों की हड़ताल, पुलिस अधिकारियों पर हमले के दो नए वीडियो सामने आए
पाकिस्तानी पैंतरे के बाद भारत ने किया साफ, करतारपुर गलियारे के लिए बनी रहेगी पासपोर्ट की अनिवार्यता
Ind Vs Ban: रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी, टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दूसरे टी-20 में दी शिकस्त