Monsoon Session: राज्यसभा में शिवेसना नेता संजय राउत ने पूछा- सरकार क्यों छिपा रही है कोरोना का डेटा?
Monsoon Session: मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भी विपक्षी दलों के हंगामे के चलते सदन को बार-बार स्थगित करना पड़ा. इसके बाद लोकसभा और उसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 22 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई.
LIVE
Background
Monsoon Session Live: संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. आज का दिन भी विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ सकता है, क्योंकि विपक्ष जासूसी कांड से लेकर कृषि कानून और महंगाई जैसे मुद्दों पर लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से यह जरूर बता दिया गया कि जनता से जुड़े हुए सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, लेकिन वह चर्चा शांति के माहौल में होनी चाहिए और विपक्ष लगातार विरोध प्रदर्शन कर और हंगामा कर इन मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहा है.
कल खूब हुआ हंगामा
संसद के मानसून सत्र की सोमवार को हंगामेदार शुरूआत हुई और विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने के मकसद से विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों सदनों की बैठक बार बार बाधित हुई. हंगामे के कारण पीएम मोदी अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय भी नहीं करवा पाए. हंगामे के कारण लोकसभा दो बार और राज्यसभा तीन बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी.
नए मंत्रियों का परिचय भी नहीं करवा पाए पीएम मोदी
विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष के सदस्यों के हंगामे के चलते नये मंत्रियों का परिचय दोनों सदनों में नहीं करवाए जाने से क्षुब्ध प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि विपक्ष की महिला, आदिवासी एवं दलित विरोधी मानसिकता के कारण यह सब किया जा रहे हैं, क्योंकि नये बने मंत्रियों में से अधिकतर इन्हीं वर्गों के हैं. दोनों सदनों में विपक्षी सदस्य तीन नये कृषि काननों, महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों पर नारेबाजी करते दिखे. कुछ विपक्षी सदस्यों ने आसन के समक्ष आकर नारेबाजी भी की.
यह भी पढ़ें-
इस साल 63 बार बढ़ चुके हैं पेट्रोल-डीज़ल के दाम, एक्साइज टैक्स से सरकार को हुई 3.34 लाख करोड़ रुपए की कमाई
Pegasus Spying Update: हंगामे से लेकर सरकार के जवाब तक, जानिए- अब तक इसे लेकर क्या हुआ है- 10 प्वाइंट्स
संजय राउत ने कोरोना पर पूछा- क्यों सरकार छिपा रही है डेटा
राज्यसभा में शिवसेना के नेता संजय राउत ने सरकार से पूछा कि आखिर क्यों कोरोना का डेटा छिपाया जा रहा है? उन्होंने कहा कि बताइये कितने लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार के आधिकारिक आंकड़ों से कहीं ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
लोकसभा की कार्यवाही 22 जुलाई तक के लिए स्थगित
विपक्षी दलों के हंगामे के चलते मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भी सदन की कार्यवाही में बाधा आई. इसके बाद लोकसभा को 22 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तीन बजे तक स्थगित
विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दी गई है. विपक्ष के सांसद लगातार मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. आज राज्यसभा की कार्यवाही भी दो बार स्थगित करनी पड़ी.
देश में कोरोना से कितने लोग मरे क्या ये रहस्य ही बना रहेगा?- कांग्रेस
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इतने बड़े देश में कोरोना से कितने लोग मरे क्या ये रहस्य ही बना रहेगा? सरकार देश में कोरोना से 4 लाख से अधिक मौतों की बात बताती है. जो झूठे आंकड़े सरकार जारी कर रही है वो सत्य से दूर हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने 15 मई 2021 को कहा कि जो लोग चले गए वो मुक्त हो गए. सरकार का समर्थन करने वाले संघ की क्या नीति और मंशा है, ये इससे पता चलता है.
यह महामारी हमारे लिए लगातार सीखने वाला अनुभव- स्वप्न दासगुप्ता
राज्यसभा में बीजेपी के सांसद स्वप्न दासगुप्ता ने कोरोना महामारी पर चर्चा के दौरान कहा कि यह महामारी हमारे लिए लगातार सीखने वाला अनुभव रहा है. स्वप्न दासगुप्ता के भाषण के दौरान विपक्ष के सांसद लगातर हंगामा काटते रहे. जिसके बाद सदन की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित कर दी गई.