नई दिल्ली: नोटबंदी पर संसद ठप है. सत्ता पक्ष औऱ विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहा है. लोकसभा में आज भी इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक उसके बाद कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. बता दें कि अब संसद सत्र के दो दिन बचे हैं.
LIVE UPDATES
- सरकार की तरफ से अनंत कुमार ने सदन में अगु्स्ता घूसकांड का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि विपक्ष और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी खुद सदन में चर्चा नहीं करना चाहते.
- लोकसभा में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वामदलों ने मतविभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत नोटबंदी पर चर्चा कराने की मांग की जबकि सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्यों ने पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के दौरान अगस्तावेस्टलैंड सौदे से जुड़े कथित रिश्वतखोरी के मामले से जुड़ी खबर का मुद्दा उठाया.
- सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के करीब 10 मिनट बाद पहले दोपहर 12 बजे तक उसके बाद 12.30 बजे तक स्थगित कर दी गई.
- सुबह कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन को पूर्व सदस्य उन अन्बुचेजियन और पी वी राजेश्वर राव के निधन की जानकारी दी. सदस्यों ने कुछ पल मौन रहकर दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी.
- इसके बाद अध्यक्ष ने जैसे ही प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू करने को कहा, वैसे ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वामदलों के सदस्य नोटबंदी के मुद्दे पर मतविभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा कराने की मांग करने लगे.
- इसी समय सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्य अपने हाथों में एक अखवार की प्रति लहराने लगे जिसमें पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के दौरान अगस्तावेस्टलैंड सौदे में कथित रिश्वतखोरी के मामले से जुड़ी खबर प्रकाशित थी.
- अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों से पर्चे और अखबार नहीं लहराने को कहा. उन्होंने कहा कि ये पेपर लहराना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि आप चाहे किसी भी पक्ष के क्यों न हों, आप जिम्मेदार सांसद हंै. और किसी भी पक्ष का पेपर लहराना ठीक नहीं है.
- इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सदस्य अपने हाथों में पर्चे लहरा रहे थे जिन पर नोटबंदी के विरोध में कुछ नारे लिखे थे.
- सदन में व्यवस्था बनते नहीं देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी.
- बैठक शुरू होने से पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह विपक्षी सदस्यों की सीट की ओर गए. उन्हें सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खड़गे से बातचीत करते देख गया. कांग्रेस के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया और तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय को सिंह का हालचाल पूछते देखा गया.
- वहीं नोटबंदी के मुद्दे पर आज संसद परिसर के बाहर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने भी प्रदर्शन किया.
Trinamool Congress protest at Gandhi statue in Parliament #demonetization pic.twitter.com/UypgzRk1Q1
— ANI (@ANI_news) December 15, 2016
राहुल ने पीएम मोदी पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कल ये कहकर सनसनी फैला दी कि उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत भ्रष्टाचार के सबूत हैं, जिसे वो लोकसभा में रखना चाहता हैं. बीजेपी ने कहा है कि राहुल बेकार के आधारहीन आरोप लगा रहे हैं.
चर्चा से भाग रही है मोदी सरकार- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास पीएम मोदी को लेकर भ्रष्टाचार की निजी जानकारी है, इसलिए उनसे मोदी घबराए हुए हैं और सरकार चर्चा से भाग रही है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, “मेरे पास प्रधानमंत्री के निजी भ्रष्टाचार की जानकारी है. हम इसे संसद में रखना चाहते हैं. हमें रोका जा रहा है. मोदी ने लाखों लोगों को बर्बाद किया है. संसद में बोलना हमारा अधिकार है.”
संसद में जारी है नोटबंदी पर हंगामा
राहुल ने आगे कहा, “हम बीते एक महीने से संसद में चर्चा कराने के लिए कोशिश कर रहे हैं. हम बिना शर्त भी चर्चा के लिए तैयार हैं. सरकार भाग रही है.” आपको बता दें कि 16 नवबंर को संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई है, तब से अब तक नोटबंदी के सवाल पर संसद की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ गई है.
प्रधानमंत्री की पोल क्यों नहीं खोल रहे राहुल- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनके पास दस्तावेज हैं तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘‘बेनकाब’’ करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा इस तरह का ‘‘दोस्ताना मुकाबला’’ तो करते हैं लेकिन कभी कोई खुलासा नहीं करते.
यह भी पढ़ें
दुनिया के 10 सबसे ताकतवर लोगों में शामिल पीएम नरेंद्र मोदी: फोर्ब्स
सरकार के मंत्रियों का राहुल गांधी पर पलटवार, पीएम पर आरोपों को बताया आधारहीन
नोटबंदी: सड़क पर उतरेंगे राहुल गांधी, लोगों की परेशानी को करेंगे उजागर