Diwali 2020 Live Updates: जैसलमेर में जवानों के बीच पहुंचे PM, बोले- आपके चेहरे की खुशी देखकर मेरी खुशी दोगुनी हो जाती है

2014 से प्रधानमंत्री हर साल उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर के अग्रिम इलाकों में सैनिकों के साथ समय गुजारते हुए दीपावली मनाते रहे हैं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 14 Nov 2020 12:03 PM
पीएम मोदी ने लोंगेवाला पोस्ट से देशवासियों से तीन बातों का आग्रह किया. एक- कुछ नया करने की आदत डालिए और इसे जिंदगी का हिस्सा बना लीजिए. दूसरा- योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाए रखिए. तीसरा- अपनी मातृभाषा, हिंदी और अंग्रेजी के अलावा, कम से कम एक भाषा जरूर सीखिए.
पीएम मोदी ने कहा, "जब भी जरूरत पड़ी है भारत ने दुनिया को दिखाया है कि उसके पास ताकत भी है और सही जवाब देने की राजनीतिक इच्छाशक्ति भी है. आज भारत आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है, आज दुनिया ये समझ रही है कि ये देश अपने हितों से किसी भी कीमत पर रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है."
जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर पीएम मोदी ने कहा, "मैं आज देश के नौजवानों से देश की सेनाओं के लिए निर्माण करने का आह्वान करता हूं. हाल के दिनों में अनेक स्टार्ट-अप्स सेनाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए आगे आए हैं. डिफेंस सेक्टर में नौजवानों के नए स्टार्ट-अप्स देश को आत्मनिर्भरता के मामले में और तेजी से आगे ले जाएंगे."
पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने लोंगेवाला पोस्ट पर कहा, "आज का भारत समझने और समझने की नीति पर विश्वास रखता है. लेकिन अगर भारत को आजमाने की कोशिश की तो जवाब भी उतना ही प्रचंड मिलेगा."
जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, "देश की सरहद पर अगर किसी एक पोस्ट का नाम देश के सबसे ज़्यादा लोगों को याद होगा, अनेक पीढ़ियों को याद होगा, उस पोस्ट का नाम लोंगेवाला पोस्ट है. इस पोस्ट पर आपके साथियों ने शौर्य की एक ऐसी गाथा लिख दी है जो आज भी हर भारतीय के दिल को ​जोश से भर देती है."
जैसलमेर में जवानों के बीच पहुंचे PM मोदी ने कहा, "आप भले बर्फीली पहाड़ियों पर रहें या फिर रेगिस्तान में, मेरी दिवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है. आपके चेहरों की रौनक देखता हूं, आपके चेहरे की खुशियां देखता हूं, तो मुझे भी अनेक गुना खुशी होती है."
जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मां भारती की सेवा और सुरक्षा में 24 घंटे डटे रहने वाले आप सभी वीरों को मेरी और 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से दिवाली की बधाई. आप हैं तो देश है, देश के लोगों की खुशियां हैं, देश के ये त्योहार हैं. आपके चेहरे की खुशी देखकर मेरी खुशी दोगुनी हो जाती है. "
पीएम मोदी जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर पहुंच गए हैं. यहां पीएम मोदी जवानों को संबोधित कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए जैसलमेर पहुंच चुके हैं. अब थोड़ी देर में पीएम लोंगेवाला पोस्ट पर पहुंचेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के जैसलमेर के लोंगेवाला में सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे. प्रधानमंत्री के साथ सीडीएस बिपिन रावत, सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे और बीएसएफ महानिदेशक राकेश अस्थाना भी होंगे.

बैकग्राउंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर पर जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे. पीएम मोदी थोड़ी देर में जैसलमेर बॉर्डर पर पहुंच जाएंगे. बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना, जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख एमएम नरवणे इस दिवाली समारोह के दौरान प्रधानमंत्री के साथ होंगे.


 


2014 में कार्यभार संभालने के बाद से प्रधानमंत्री हर साल उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर के अग्रिम इलाकों में सैनिकों के साथ समय गुजारते हुए दीपावली मनाते रहे हैं.


 


दीवाली पर पीएम मोदी पहले कहां-कहां गए
पिछले साल 27 अक्टूबर 2019 को मोदी ने राजौरी में जवानों के साथ दीवाली मनाई. पीएम सेना की वर्दी में जवानों के बीच पहुंचे. पहले शहीदों को नमन किया फिर जवानों को मिठाई खिलाकर दीवाली की खुशी बांटी. 2018 में पीएम मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सेना और ITBP के जवानों के बीच दीवाली मनाई थी. इस मौके पर उन्होंने मिठाई खिलाकर जवानों का हौसला बढ़ाया था.


 


2017 में भी पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में BSF और सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाई थी. तब भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया था. 2016 में पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश के आर्मी और डोगरा स्काउट्स के जवानों के बीच पहुंचे थे. यहां पीएम जवानों से दोस्त की तरह मिले. जवानों को हौसला बढ़ाया और फोटो भी खिंचवाई. 2015 में पीएम मोदी ने पंजाब में भारतीय सेना के जवानों के बीच दीवाली मनाई थी. तब उन्होंने 1965 युद्ध के वॉर मेमोरियल जाकर पाकिस्तान को संदेश दिया था. इससे पहले 2014 में पीएम मोदी ने सियाचिन में जवानों के साथ दीवाली मनाई थी.


 


ये भी पढ़ें-





कोरोना महामारी के बीच देश आज मनाएगा दीपावली का त्योहार, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

 


दुनिया में कोरोना महामारी से अबतक 13 लाख लोगों की मौत, 24 घंटे में पहली बार रिकॉर्ड 6.56 लाख केस आए

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.