Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने कहा- भारत में 30 लाख लोगों को 15 दिन में लगा टीका, जबकि अमेरिका में 18 दिन लगे

पीएम मोदी आज साल 2021 का पहला 'मन की बात' कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे रेडियो के माध्यम से देशवासियों से मन की बात करते हैं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 31 Jan 2021 11:39 AM
पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ दिन पहले मैंने एक वीडियो देखा. वह वीडियो पश्चिम बंगाल के वेस्ट मिदनापुर स्थित 'नया पिंगला' गांव के एक चित्रकार सरमुद्दीन का था. वो प्रसन्नता व्यक्त कर रहे थे कि रामायण पर बनाई उनकी पेंटिंग दो लाख रुपये में बिकी है. इससे उनके गांववालों को भी काफी खुशी मिली है. इसी क्रम में मुझे पश्चिम बंगाल से जुड़ी एक बहुत अच्छी पहल के बारे में जानकारी मिली, जिसे मैं आपसे साथ जरुर साझा करना चाहूंगा. पर्यटन मंत्रालय के रीजिनल ऑफिस ने महीने के शुरू में ही बंगाल के गांवों में एक Incredible India Weekend Getaway की शुरुआत की.'
पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ दिन पहले आपने देखा होगा, अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु के लिए एक नॉन स्टोप फ्लाइट की कमान भारत की चार वुमेट पायलट ने संभाली. दस हजार किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा सफर तय करके ये फ्लाइट सवा दो-सौ से अधिक यात्रियों को भारत लेकर आई.'
पीएम मोदी ने कहा, 'मैं सभी देशवासियों को और खासकर के अपने युवा साथियों को आहृान करता हूं कि वो देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लिखें. अपने इलाके में स्वतंत्रता संग्राम के दौर की वीरता की गाथाओं के बारे में किताबें लिखें. अब, जबकि भारत अपनी आजादी के 75 साल मनाएगा तो आपका लेखन आजादी के नायकों के प्रति उत्तम श्रद्धांजलि होगा.'
पीएम मोदी ने कहा, 'मन की बात में श्रोताओं को क्या पसंद आता है, ये आप बेहतर जानते हैं. लेकिन मुझे मन की बात में सबसे अच्छा लगता है कि मुझे बहुत कुछ जानने-सीखने और पढ़ने को मिलता है. एक प्रकार से परोक्ष रूप से आप सबसे जुड़ने का मौका मिलता है.'
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा, 'संकट के समय में भारत, दुनिया की सेवा इसलिए कर पा रहा है, क्योंकि भारत, आज दवाओं और वैक्सीन को लेकर सक्षम है, आत्मनिर्भर है. भारत के हर हिस्से में, हर शहर, कस्बे और गांव में आजादी की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ी गई थी. भारत भूमि के हर कोने में ऐसे महान सपूतों और वीरांगनाओं ने जन्म लिया, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया.'
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'इस साल की शुरुआत के साथ ही कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को करीब एक साल पूरा हो गया. जैसे कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई एक उदाहरण बनी है, वैसे ही अब हमारा वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी दुनिया में एक मिसाल बन रहा हे. आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम चला रहा है.'
पीएम मोदी ने कहा, 'दिल्ली में 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख देश बहुत दुखी भी हुआ. हमें आने वाले समय को नई आशा और नवीनता से भरना है. हमने पिछले साल असाधारण संयम और साहस का परिचय दिया. इस साल भी हमें कड़ी मेहनत करके अपने संकल्पों को सिद्ध करना है.'
पीएम मोदी ने कहा, भारत दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम चला रहा है. भारत केवल 15 दिनों में 30 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगा चुका है. जबकि अमेरिका को इसी काम को 18 दिन लगे थे और ब्रिटेन को 36 दिन लगे थे.
2021 के पहले मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी ने नए साल की उपलब्धियों से की. पीएम मोदी ने कहा, जब मैं मन की बात करता हूं. ऐसा लगता है कि मैं आप लोगों के बीच आपके परिवार के साथ उपस्थित हूं. आज जनवरी 2021 का आखिरी दिन है. लगा नहीं एक महीना बीत गया. थोड़े दिन पहले ही तो नया साल शुरू हुआ था. इस बीच बजट सत्र भी शुरू हो गया है.
थोड़ी देर में पीएम मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम शुरू होगा. पीएम मोदी आज के अपने कार्यक्रम के तहत इस बात का भी जिक्र कर सकते हैं. वहीं, सोमवार को आम बजट भी पेश होने वाला है. ऐसे में पीएम मोदी का ये कार्यक्रम बेहद खास माना जा रहा है.

बैकग्राउंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे मन की बात 2.0 की 20वीं कड़ी में देशवासियों के साथ अपने विचार शेयर करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे रेडियो के माध्यम से देशवासियों से मन की बात करते हैं. प्रधानमंत्री का लोगों के साथ यह संवाद काफी लोकप्रिय है. दूरदर्शन और आकाशवाणी के सभी चैनल इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाएंगे.


 


दिल्ली में नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी उस विषय पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे. इसके अलावा, पीएम मोदी कोविड-19 से जुड़े सवालों का भी जवाब दे सकते हैं. वे लोगों को कोरोना वायरस के प्रति अधिक सतर्कता बरतने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहने की भी अपील सकते हैं.








कोरोना वैक्सीन पर कर सकते हैं बात 


 


सरकार ने फरवरी के पहले हफ्ते से फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी कोरोना वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी है. पीएम मोदी आज के अपने कार्यक्रम के तहत इस बात का भी जिक्र कर सकते हैं. वहीं, सोमवार को आम बजट भी पेश होने वाला है. ऐसे में पीएम मोदी का ये कार्यक्रम बेहद खास माना जा रहा है.


 


पिछले साल के आखिरी कार्यक्रम में कही थी ये बात


 


साल 2020 के आखिरी 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सबसे पहले जनता की ओर से लिखी चिट्ठियों की बात की थी. पीएम मोदी ने कहा, 'अधिकतर पत्रों में लोगों ने देश के सामर्थ्य, देशवासियों की सामूहिक शक्ति की भरपूर प्रशंसा की है. जब जनता कर्फ्यू जैसा प्रयोग पूरे विश्व के लिए प्रेरणा बना, जब ताली-थाली बजाकर देश ने हमारे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया था, एकजुटता दिखाई थी उसे भी कई लोगों ने याद किया है.'


 


अपने पिछले कार्यक्रम में किया था इन बातों का जिक्र 


 


पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम के जरिए कहा था, "देश के लोगों ने मजबूत कदम उठाया, मजबूत कदम आगे बढ़ाया है. 'वॉकल फॉर लोकल' ये आज घर-घर में गूंज रहा है. ऐसे में, अब यह सुनिश्चित करने का समय है, कि हमारे प्रोडक्ट्स विश्वस्तरीय हों. साथियों, हमें 'वॉकल फॉर लोकल' की भावना को बनाये रखना है, बचाए रखना है, और बढ़ाते ही रहना है. आप हर साल न्यू ईयर रिजोल्युशन लेते हैं, इस बार एक रिजोल्युशन अपने देश के लिए भी जरूर लेना है."


 


ये भी पढ़ें 


 


तमिलनाडु में AIADMK के साथ गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी, जेपी नड्डा ने किया एलान


 


ट्रैक्टर रैली हिंसा: दिल्ली पुलिस ने अब तक 38 मामले दर्ज किए, 80 से अधिक लोग गिरफ्तार

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.