नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि आज देश के लोग देख रहे हैं कि अपने सियासी फायदे के लिए ये लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी खुलेआम झूठ बोल जाते हैं. चाहे दलितों पर अत्याचार से जुड़े कानून की बात हो या फिर आरक्षण की बात, झूठ बोलकर, अफवाह फैलाकर ये लोगों को भ्रमित करने की साजिश करते रहे हैं.


मोदी के साथ मंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे. पीएम मोदी ने  ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले दिल्ली में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन किया और उसके ठीक बाद करीब छह किलोमीटर लंबा रोड-शो किया. इस मौके पर सड़क किनारे भारी संख्या में जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. 135 किलोमीटर लंबा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे कुल 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. इस एक्सप्रेसवे से हरियाणा में कुंडली और पलवल की दूरी अब चार घंटे से सिमटकर 72 मिनट रह जाएगी.


8.36 किलोमीटर लंबे( स्ट्रेच) दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को बनाने में 841.50 करोड़ रुपये की लागत आई है, जिसकी लंबाई निजामुद्दीन ब्रिज से शुरू होकर दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा तक है और इसमें 14 लेन हैं. यह देश का का पहला राष्ट्रीय राजमार्ग है और इसमें कई विशेषताएं हैं, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी. इसमें दोनों तरफ 2.5 मीटर लंबे साइकिल ट्रेक आदि की सुविधा दी गई है.



PM मोदी के भाषण की खास बातें


01:45 PM: मोदी ने कहा- दूसरी तरफ वो लोग हैं जिनके लिए परिवार ही देश है, मेरे लिए मेरा देश परिवार है


01:40 PM: मोदी ने कहा कि काले कारनामे की जांच करने वालों पर कांग्रेस ने सवाल उठाए, मोदी के विरोध में देश का विरोध कर रही है कांग्रेस.


01:37 PM: मोदी ने कहा- मैं यहां के गन्ना किसानों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार उनकी दिक्कतों के प्रति संवेदनशील है और बहुत कड़ाई के साथ गन्ना किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है.


01:35 PM: मोदी ने कहा अब किसानों के बीच भी एक झूठ फैलाया जा रहा है कि जो किसान खेत ठेके पर या बंटाई पर देगा, उससे 18% जीएसटी लिया जाएगा. मैं अपने किसान भाइयों से कहना चाहता हूं कि ऐसी किसी अफवाह पर ध्यान नहीं दें, बल्कि जो अफवाह फैलाए, उसकी प्रशासन से शिकायत भी करें.


01:33 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा- आज देश के लोग देख रहे हैं कि अपने सियासी फायदे के लिए ये लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी खुलेआम झूठ बोल जाते हैं. चाहे दलितों पर अत्याचार से जुड़े कानून की बात हो या फिर आरक्षण की बात, झूठ बोलकर, अफवाह फैलाकर ये लोगों को भ्रमित करने की साजिश करते रहे हैं.


01:32 PM: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- गरीबों के लिए, दलितों-पिछड़ों-आदिवासियों के लिए जो भी कार्य किया जाता है, कांग्रेस और उसके साथ चलने वाले दल रोड़े अटकाने लगते हैं.


01:30 PM: मोदी ने कहा, दलित और पिछड़े भाई-बहनों के लिए अवसरों के साथ-साथ उनकी सुरक्षा और न्याय के लिए भी बीते चार वर्षों में कई काम किए गए हैं. दलितों पर अत्याचार के कानून को हमने और कड़ा किया है.


01:21 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को देश का विकास मजाक लगता है. उन्हें स्वच्छ भारत के लिए किया गया काम मजाक लगता है, उन्हें गरीब महिला के लिए बनाया गया शौचालय मजाक लगता है.


01:20 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले-  मेक इन इंडिया के माध्यम से देश में मैन्युफेक्चरिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसका परिणाम ये हुआ कि चार वर्ष पहले तक जहां देश में सिर्फ 2 मोबाइल फोन बनाने वाली फैक्ट्रियां थीं, आज 120 फैक्ट्रियां हैं


01:15 PM: हमारी सरकार की रफ्तार का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि कांग्रेस सरकार जहां अपने चार साल में सिर्फ 59 पंचायतें ही ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ पाई, वहीं हमने एक लाख से अधिक पंचायतों को ऑपटिकल फाइबर से जोड़ दिया है. काम कैसे होता है मेरा देश भली भांति इससे अनुभव कर रहा है: पीएम मोदी


01:13 PM: डिफेंस कॉरीडोर से ढाई लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, यूपी का विकास होगा- मोदी


01:10 PM: PM मोदी ने कहा,  हवाई चप्पल वाला भी हवाई जहाज में चले यह अरमान है.


01:07 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- बीते चार वर्षों में 3 लाख करोड़ से अधिक खर्च कर 28 हज़ार किलोमीटर से अधिक के नए हाईवे बनाए चुके हैं. चार वर्ष पहले तक जहां एक दिन में सिर्फ 12 किलोमीटर हाईवे बनते थे, आज लगभग 27 किलोमीटर हाईवे बनाए जा रहे हैं.


01:06 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागपत की रैली में कहा-  चार साल से देश सही दिशा में चल रहा है.


01: 05 PM: दिल्ली-NCR में सिर्फ जाम की ही समस्या नहीं है, प्रदूषण की भी एक बड़ी समस्या है. जो साल दर साल और विकराल रूप लेती जा रही है. इससे मुक्ति मिलेगी: मोदी


01:00 PM: मोदी ने उद्घाटन के बाद रैली को संबोधित करते हुए कहा- आज जब इस नई सड़क पर चलने का अवसर मुझे मिला तो अनुभव किया कि 14 लेन का सफर दिल्ली-NCR के लोगों के जीवन को कितना सुगम बनाने वाला है. कहीं कोई रुकावट नहीं, एक से एक आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, कंक्रीट के साथ हरियाली का भी मेल


12:55 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन, अब रैली को करेंगे संबोधित.





12:05 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागपत पहुंचे,  ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का करेंगे उद्घाटन. मंच पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महेश शर्मा हैं मौजूद.





11:30 AM: हरियाणा के कुंडली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्ट गैलरी का किया उद्घाटन.


11:00 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड-शो खत्म, अब ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे, 135 किलोमीटर लंबा है यह एक्सप्रेसवे.


10:30 AM: जानकारी के मुताबिक, मिलिनीयम डिपो से दिल्ली गेट तक 7 प्वाइंट बनाए गए हैं. हर लोकसभा क्षेत्र का एक प्वाइंट है. दिल्ली बीजेपी के एक नेता के दावे के मुताबिक 50 हजार से कार्यकर्ता इन प्वाइंट्स पर खड़े हैं.


10:22 AM: मोदी का रोड-शो शुरू, सड़क किनारे जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं का जुटा है हुजूम. रोड शो LIVE देखने के लिए यहां क्लिक करें





10:22 AM: पीएम मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के मैप का जायजा लिया.


10:20 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन.





10:15 AM: पीएम मोदी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे.