नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान शिव की पूजा अर्चना की. उत्तराखंड के राज्यपाल डा. कृष्णकांत पाल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ मोदी ने करीब साढ़े नौ बजे मंदिर में प्रवेश किया जहां उन्होंने भगवान शिव की विशेष पूजा और रुद्राभिषेक किया. इससे कुछ ही समय पहले ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोले गए थे. 2013 की तबाही के बाद केदरानाथ धाम में पिछले तीन साल में केदारनाथ यात्रा तो हुई, लेकिन मंदिर के रास्ते में आई तबाही इतनी बड़ी थी कि उसे पटरी पर लाने में लंबा वक्त लग गया.
पूजा-अर्चना करने के बाद लोगों से मिले पीएम मोदी. मंदिर से बाहर निकलने बाद वहां एक जवान की गोद में मौजूद छोटी सी बच्ची से मिले पीएम मोदी. केदारनाथ से हरिद्वार जाएंगे पीएम.
पीएम मोदी ने करीब आधे घंटे तक मंदिर में भगवान शिव की पूजा की. इसके बाद जब पीएम मोदी बाहर आए तो उन्हें केदारनाथ मंदिर का एक छोटा सा प्रतिरूप भेंट किया गया. ये प्रतिरूप लकड़ी की बनी हुई है. इसके अलावा उन्हें रावल जी ने एक तस्वीर और एक पटका भी भेंट किया.
पीएम मोदी केदारनाथ मंदिर पहुंच गए हैं. मोदी थोड़ी देर बाद पूजा करेंगे. मंदिर में पूजा करने के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. सबसे पहले मोदी भगवान शिव का रुद्राभिषेक करेंगे. ये पूजा करीब एक घंटे तक चलेगी.
केदारनाथ के मुख्य मंदिर के द्वार को फूल मालाओं से सजाया गया है. थोड़ी देर बाद ही पीएम मोदी मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे.
- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंच चुके हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. अब से कुछ ही देर बाद वह हेलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना होंगे. देहरादून पहुंचते ही उत्तराखंड के नए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनका स्वागत किया है.
मोदी केदारनाथ जाने वाले तीसरे प्रधानमंत्री
शिव योगियों से लेकर राजयोगी तक भगवान शिव के आदि धाम पहुंच गए हैं और कपाट खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पीएम मोदी ने जैसे यूपी चुनाव के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया था, ठीक उसी तरह प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ मंदिर में भी रुद्राभिषेक करने वाले हैं. पीएम मोदी केदारनाथ जाने वाले तीसरे प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले इंदिरा गांधी और विश्वनाथ प्रताप सिंह केदारनाथ जा चुके हैं.
बाबा केदारनाथ के पहले दर्शन के लिए भक्त पहुंच गए हैं. ऊखी मठ से बाबा केदारनाथ की डोली कल मंदिर पहुंची तो जमकर नाचगाना हुआ. परंपरा के मुताबिक छह कुमाऊं रेजिमेंट ने बैंड धुन से बाबा केदारनाथ का स्वागत किया. पीएम के पहुंचने पर भी बैंड धुन से स्वागत होगा.
यह भी पढ़ें-
ABP न्यूज़ की ग्राउंड रिपोर्ट: ‘केदारनाथ धाम’ का हुआ कायाकल्प, जानें कितना बदला
अपार ऊर्जा का केंद्र माना जाता है ‘केदारनाथ’, जानें- इस पावन धाम की महिमा
2013 की तबाही में मंदिर के आगे दीवार की तरह खड़ी हो गई थी केदारनाथ की 'दिव्य शिला'