दो दिवसीय भारत दौरे के बाद परिवार सहित वापस अमेरिका रवाना हुए डॉनल्ड ट्रंप
LIVE
Background
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हिंसा के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के भारत दौरे का आज आखिरी दिन है. सुबह 10.30 बजे डोनल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मोलनिया ट्रंप के साथ राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी को श्रृद्धांजलि देंगे. इसके बाद डोनल्ड ट्रंप दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे.
इससे पहले सुबह 10 बजे ट्रंप और उनकी पत्नी का राष्ट्रपति भवन में पारम्परिक स्वागत किया जाएगा. भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा. इस दौरान भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी भी उपस्थित रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक़ इस बार स्वागत के लिए मौजूद भारतीय प्रतिनिधिमंडल में अमित शाह, राजनाथ सिंह, एस जयशंकर, रविशंकर प्रसाद, डॉ हर्षवर्धन, जितेंद्र सिंह और हरदीप पूरी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें-
Delhi Violence Live Updates: दिल्ली हिंसा से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
डॉनल्ड ट्रंप के भारत दौरे का दूसरा दिन आज, होगी द्विपक्षीय वार्ता, जानिए पूरा Schedule