दो दिवसीय भारत दौरे के बाद परिवार सहित वापस अमेरिका रवाना हुए डॉनल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपना दो दिवसीय भारत दौरा खत्म कर परिवार सहित वापस अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं. आज उन्होंने अपने भारत दौरे को शानदार बताया और कहा कि पीएम मोदी एक मजबूत नेता हैं. उन्होंने कहा कि भारत में अपने आदर सत्कार से वो और उनका परिवार बेहद प्रभावित रहे.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 25 Feb 2020 10:59 PM
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपना दो दिवसीय भारत दौरा खत्म कर वापस अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं. अमेरिका रवाना होने से पहले उन्होंने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और वहां उनके लिए आयोजित डिनर का लुत्फ उठाया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं और उन्होंने वहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ मुलाकात की है. इस समय राष्ट्रपति भवन में डॉनल्ड ट्रंप के साथ डिनर चल रहा है. इस डिनर में कई पीएम मोदी सहित कई राजनीतिज्ञ शामिल हैं.

डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि पहले की सरकारें नहीं जानती थी कि बड़ी समस्याओं के लिए क्या करना है लेकिन मैं ये जानता हूं कि समस्याओं को सुलझाने के लिए क्या करने की जरूरत है. अमेरिका एक ऐसा देश है जो सबकी सुनता है और देशों की बेहतरी के लिए काम करता है.
भारत में मुस्लिम समुदाय के साथ भारत की सरकार मिलकर काम कर रही है और यहां इस समय 20 करोड़ मुस्लिम हैं जबकि कुछ समय पहले यहां 14 करोड़ मुस्लिम थे. प्रधा4नमंत्री मोदी सबकी धार्मिक स्वतंत्रता चाहते हैं और इस दिशा में काम हो रहा है.
कश्मीर के मुद्दे पर डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मिलकर इस मुद्दे को सुलझा सकते हैं और अगर जरूरत पड़ी तो हम मध्यस्थता के लिए तैयार हैं.
डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत एक मजबूत देश है और अपने यहां के मुद्दों को अच्छी तरह से सुलझाने पर यहां की सरकार अच्छा काम कर रही है.
डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि आर्टिकल 370 को लेकर मैंने कुछ नहीं कहा था और मैंने सिर्फ यही कहा था कि कश्मीर एक बड़ी समस्या है. मैं यहां के नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी कुछ नहीं कहना चाहता हूं और यहां की सरकार जानती है कि क्या करना चाहिए.
पाकिस्तान को लेकर डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि इमरान खान से मेरे संबंध अच्छे हैं और मेरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बहुत अच्छे संबंध हैं. भारत एक मजबूत देश है और भारत चाहता है कि अफगान शांति समझौता किया जाए.
डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के प्रधानमंत्री के साथ हमारे संबंध अच्छे हैं और कश्मीर के मुद्दे को लेकर दोनों देश काम कर रहे हैं. जहां तक कश्मीर के ऊपर मध्यस्थता का सवाल है अगर हमसे कहा जाएगा तो हम मध्यस्ता के प्रयासों के लिए तैयार हैं. प्रधानमंत्री मोदी एक मजबूत पर शांत शख्स हैं और समस्याओं को हल करने को लेकर उनका अपना एक नजरिया है.
भारत में सीएए पर पूछे गए सवाल पर डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत धार्मिक आजादी पर सही काम कर रहा है और पीएम मोदी एक मजबूत नेता हैं. भारत में सबको धार्मिक आजादी की स्वतंत्रता मिली हुई है जो बेहद अच्छी बात है. भारत में सभी धर्मों का सम्मान होता है और पीएम मोदी सबकी धार्मिक स्वतंत्रता चाहते हैं.
भारत में सीएए पर पूछे गए सवाल पर डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत धार्मिक आजादी पर सही काम कर रहा है और पीएम मोदी एक मजबूत नेता हैं. भारत में सबको धार्मिक आजादी की स्वतंत्रता मिली हुई है जो बेहद अच्छी बात है. भारत में सभी धर्मों का सम्मान होता है और पीएम मोदी सबकी धार्मिक स्वतंत्रता चाहते हैं.
डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि 19 साल बाद हम अफगानिस्तान से अपने लोगों को वापस बुलाना चाहते हैं और इसके लिए जो भी संभव हो सकता है वो किया जा रहा है. जहां तक भारत दौरे को लेकर बात है, पीएम मोदी से काफी सकारात्मक बात हुई है और अमेरिका भारत के साथ संबंध और बढ़ाना चाहते हैं. पीएम मोदी एक शानदार शख्सियत हैं और हम जानते हैं कि उनके साथ-साथ भारत की प्रगति को लेकर अच्छी बातें सुनने को मिलेंगी.

डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस अमेरिका के चुनाव में दखल देना चाहता है लेकिन हम इससे चिंतित नहीं हैं. लोग इस बात से काफी खुश हैं कि अमेरिका नतीजे हासिल करने में कामयाब रहा है. दक्षिण-एशिया में शांति के प्रयासों के लिए भारत और अमेरिका मिलकर प्रयास कर रहे हैं.
डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर चिंताएं जारी हैं लेकिन अमेरिका में इसे लेकर कोई चिंता नहीं है. वहां स्थिति नियंत्रण में है और एक जहाज पर कुछ लोग इसके संक्रमण से ग्रसित हैं लेकिन उन्हें अलग-थलग रखा गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आज भारत में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनके भारत में दो दिन शानदार गुजरे हैं और दोनों देशों के बीच रक्षा सौदा हुआ है. भारत शानदार देश है और हमारे दिन अच्छे गुजरे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी ने शानदार तरीके से हमारा आदर सत्कार किया और हम इससे बेहद प्रभावित हैं.
डोनल्ड ट्रंप ने कहा, ‘’भारत और अमेरिका के मुल्य एक जैसे हैं. दुनिया सुरक्षित बने, ऐसे उपाय होने चाहिए. देशों के बीच दबाव की राजनीति न हो, ऐसी कोशिश होनी चाहिए. 60 फीसदी भारत का निर्यात अमेरिका से बढ़ा है. ये दौरा दोनों देशों के लिए बहुत अच्छा रहा है. हम भारत का स्वागत देखकर हैरान रह गए.’’
डोनल्ड ट्रंप ने कहा, ‘’भारत में हमारा शानदार स्वागत हुआ. इसे हम हमेशा याद रखेंगे. हम यहां से सुखद अनुभव साथ लेकर जाएंगे.भारत के साथ तीन अरब के सुरक्षा उपकरणों पर सहमति बनी है. पाकिस्तान अपनी धरती पर पनप रहे आतंकवाद को खत्म करने के उपाय करे. इसके लिए अमेरिका की ओर से भी प्रयास किए जा रहे हैं.’’
मोदी ने कहा, ‘’हम एक बड़ी ट्रेड डील के लिए बातचीत करेंगे. हमारे द्विपक्षीय व्यापार में डबल डिजिट की ग्रोथ हुई है. हमारे लोग अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रहे हैं.’’
पीएम मोदी ने कहा, ‘’मेंटल हैल्थ मामले में भारत और अमेरिका के बीच करार हुआ है. ट्रंप और मैंने हर पहलु पर सकारात्मक बातचीत की है. दोनों देश ड्रग तस्करी से लड़ने के लिए प्रतिबंद्ध हैं. तेल और गैस स्त्रोत के लिए अमेरिका हमारे लिए बहुत अहम है. ट्रंप की नीतियों के कारण दोनों देशों के बीच कारोबार बढ़ा है.’’
डोनल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बातचीत के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘’ट्रंप और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत है. पिछले 8 महीनों में राष्ट्रपति ट्रंप से ये मेरी पांचवी मुलाकात है. ट्रंप का ऐतिहासिक स्वागत याद रखा जाएगा.’’ मोदी ने बताया कि ट्रंप और मैंने हर मुद्दे पर बातचीत की है. भारत और अमेरिका के संबंध 21वीं सदी की सबसे महत्वपुर्ण साझेदारी है.’’
राजधानी दिल्ली के सर्वोदय को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंची मेलानिया ट्रंप ने कहा, ‘’मैं स्कूल में इस शानदार स्वागत के लिए शुक्राया अदा करती हूं. हैप्पीनेस शब्द प्रेरणा देने वाला है. यहां बच्चे अपनी रूचि के हिसाब से किताबे पढ़ रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’बच्चों को अच्छा माहौल मिलना जरूरी है. यहां बच्चों के कौशल का विकास हो रहा है. पूरी दुनिया में ऐसी योजनाएं लागू होनी चाहिए.’’
हैदराबाद हाउस में हुई द्विपक्षीय बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने निमंत्रण पर भारत आने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा, ‘’यह देखकर बड़ा गर्व हुआ कि मेरे स्वागत में हजारों लोग एकत्रित हुए, लोग आपसे प्यार करते हैं.’’
दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और डोनल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बातचीत जारी है.
राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस पहुंच गए हैं. यहां पीएम मोदी ने दोनों मेहमानों का स्वागत किया. अब पीएम मोदी और डोनल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बातचीत होगी. दोपहर 12.40 बजे दोनों देशों का साझा बयान जारी किया जाएगा.
राजघाट में डोनल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप ने पौधारोपण भी किया. इस दौरान दोनों मेहमानों ने मिट्टी उठाई. अब राजघाट से डोनल्ड ट्रंप सीधे हैदराबाद हाउस जाएंगे और वहां पीएम मोदी के साथ बैठक करेंगे. इससे पहले ट्रंप को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
महात्मा गांधी को श्रृद्धांजलि देने के बाद राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप को गांधी जी की इस मूर्ति भेंट की गई है. ट्रंप ने इस दौरान राजघाट पर विजिटर बुक में संदेश भी लिखा.
डोनल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रृद्धांजलि दी है. अब वह दिल्ली के हैदराबाद हाऊस जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करेंगे. पीएम मोदी पहले ही हैदराबाद हाऊस पहुंच चुके हैं.
राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप राजघाट पहुंच गए हैं. अब वह यहां महात्मा गांधी को श्रृद्धांजलि देंगे.
दिल्ली में यमुना नदी के पश्चिमी किनारे पर महात्मा गांधी की समाधि स्थित है. काले संगमरमर से बनी इस समाधि पर उनके अंतिम शब्द 'हे राम' उद्धृत हैं. अब यह एक सुन्दर उद्यान का रूप ले चुका है. यहां पर सुन्दर फव्वारे और अनेक प्रकार के पेड़ लगे हुए हैं.
राष्ट्रपति भवन में गॉर्ड ऑफ ऑनर मिलने के बाद अब राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप राजघाट जा रहे हैं. दोनों मेहमान वहां महात्मा गांधी को श्रृद्धांजलि देंगे.
राष्ट्रपति भवन में डोनल्ड ट्रंप का शानदार स्वागत किया गया. इसके बाद उन्हें भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी दी गई. इसके बाद ट्रंप को वहां मौजूद वरिष्ठ लोगों से मिलवाया गया.
डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप राष्ट्रपति भवन पहुंच गई हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों मेहमानों का स्वागत किया है. अब उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.
डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप राष्ट्रपति भवन पहुंच गई हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों मेहमानों का स्वागत किया है. अब उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद भी राष्ट्रपति भवन पहुंच गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों लोगों का स्वागत किया है. अब बस डोनल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप का इंतजार हो रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का स्वागत करने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं. ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप पहले से ही राष्ट्रपति भवन में मौजूद हैं. राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल समेत कई वरिष्ठ लोग मौजूद हैं.
सुबह 10 बजे ट्रंप और उनकी पत्नी का राष्ट्रपति भवन में पारम्परिक स्वागत किया जाएगा. भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा. इस दौरान भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी भी उपस्थित रहेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी और वरिष्ठ सलाहकार इवांका ट्रम्प अमेरिकी राष्ट्रपति के औपचारिक स्वागत से पहले राष्ट्रपति भवन पहुंच गई हैं.

मेलानिया ट्रंप दिल्ली स्थित सरकारी स्कूल के हैप्पीनेस क्लास का दौरा भी करेंगी और बच्चों से मुलाकात करेंगी. दोपहर तीन बजे अमेरिकी राष्ट्रपति यूएस दूतावास जाकर भारत के बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात का करेंगे.

सुबह 11.30 बजे नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. इस दौरान कई मुद्दों पर दोनों देश सहमति बनाने की कोशिश करेंगे. विदेश सचिव के मुताबिक, वार्ता समग्र होगी और इसमें रक्षा, सुरक्षा, आतंकवाद से लड़ाई, व्यापार, ऊर्जा, लोगों से लोगों के बीच संपर्क और अन्य द्विपक्षीय मामलों सहित हमारी रणनीतिक भागीदारी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके बाद दोनों दिग्गज नेता साझा बयान जारी करेंगे.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हिंसा के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के भारत दौरे का आज आखिरी दिन है. सुबह 10.30 बजे डोनल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मोलनिया ट्रंप के साथ राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी को श्रृद्धांजलि देंगे. इसके बाद डोनल्ड ट्रंप दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे.


 


इससे पहले सुबह 10 बजे ट्रंप और उनकी पत्नी का राष्ट्रपति भवन में पारम्परिक स्वागत किया जाएगा. भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा. इस दौरान भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी भी उपस्थित रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक़ इस बार स्वागत के लिए मौजूद भारतीय प्रतिनिधिमंडल में अमित शाह, राजनाथ सिंह, एस जयशंकर, रविशंकर प्रसाद, डॉ हर्षवर्धन, जितेंद्र सिंह और हरदीप पूरी मौजूद रहेंगे.


 


यह भी पढ़ें-


 


Delhi Violence Live Updates: दिल्ली हिंसा से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए यहां क्लिक करें



डॉनल्ड ट्रंप के भारत दौरे का दूसरा दिन आज, होगी द्विपक्षीय वार्ता, जानिए पूरा Schedule

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.