(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus Live Updates: एयर इंडिया ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ़्लाइट की टिकट बुकिंग 30 अप्रैल तक बंद की
Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस का संक्रमण देश-दुनिया में तेजी से फैल रहा है. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3000 के पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 62 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 229 लोग ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि पिछले दो दिनों में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 647 पॉजिटिव मामले तब्लीगी जमात के कार्यक्रम से संबद्ध हैं. दुनिया भर में कोरोना के मरीजों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है और 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. वहीं करीब दो लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं. अमेरिका, इटली, स्पेन, फ्रांस में लगातार मामले बढ़ रहे हैं. अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या ढाई लाख के करीब पहुंच गई और छह हजार से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ दिया है. कोरोना वायरस से जुड़ी दिनभर की तमाम अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ...
LIVE
Background
Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2500 के पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 53 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि करीब 192 लोग ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि 24 घंटे में 386 मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है. दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तब्लीगी जमात के कारण मामलों में बढ़ोतरी हुई है.
देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9 बजे आज वीडियो संदेश जारी करेंगे. पीएम मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, 'कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा'. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर पीएम मोदी ने देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है. देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में आज जारी होने वाला पीएम मोदी का वीडयो संदेश बेहद अहम है.
दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले दस लाख से अधिक हो गये हैं, जबकि 51 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. एएफपी द्वारा गुरुवार रात जारी आँकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है. विश्वभर के देशों द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के आधार पर एएफपी द्वारा की गई की गणना के अनुसार, दुनियाभर के 188 देशों में कोरोना वायरस से संक्रमण (कोविड-19) के कम से कम 10,00,036 मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 51,718 लोगों की मौत हो चुकी है.