Coronavirus Live Updates: दिल्ली में 111 नए केस और एक की मौत, पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2625 हुई
देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 24942 हो गए हैं. अभी तक इलाज के बाद 5210 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 779 लोगों की मौत हो चुकी है.
LIVE
Background
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 23077 हो गए, वहीं इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 718 हो गई. फिलहाल, देश में 17,610 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं 4,748 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले संक्रमित मरीजों का प्रतिशत बढ़कर 19.93 हो गया है. स्वस्थ होने के बाद एक व्यक्ति अपने देश लौट गया. वहीं, संक्रमण के कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?
स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 283, मध्य प्रदेश में 80, गुजरात में 112, दिल्ली में 50, तमिलनाडु में 20, तेलंगाना में 24, आंध्र प्रदेश में 27, कर्नाटक में 17, उत्तर प्रदेश में 24, पंजाब में 16, पश्चिम बंगाल में 15, राजस्थान में 27, जम्मू-कश्मीर में 5, हरियाणा में 3, केरल में 3, झारखंड में 3, बिहार में 2, असम, हिमाचल प्रदेश, मेघालय और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.