- हिंदी न्यूज़
-
न्यूज़
-
भारत
Coronavirus Live Updates: दिल्ली में 111 नए केस और एक की मौत, पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2625 हुई
Coronavirus Live Updates: दिल्ली में 111 नए केस और एक की मौत, पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2625 हुई
देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 24942 हो गए हैं. अभी तक इलाज के बाद 5210 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 779 लोगों की मौत हो चुकी है.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
25 Apr 2020 10:13 PM
गुजरात में शनिवार को 256 केस सामने आए और इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े तीन हजार को पार कर गए. अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3071 हो गई है. वहीं इलाज के बाद 282 लोग ठीक हुए हैं और 133 लोगों की अब तक मौत हुई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को 111 नए केस सामने आए हैं और एक की मौत हुई है. दिल्ली में कोविड-19 के अब तक कुल 2625 मामले सामने आ चुके हैं और इस वायरस ने 54 लोगों की जान ले ली है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस के 811 नए मामले सामने आए और 22 लोगों की मौत हो गई. यहां कोरोना वायरस के अब तक 7628 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और 323 लोगों की मौत हो चुकी है.
लॉकडाउन खत्म होने से पहले कल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. उन्होंने कहा कि इसके लिए कई सुझाव मिले हैं.
मुंबई पुलिस में कोरोना वायरस की वजह से पहली मौत हुई है. 57 साल के एक कॉन्स्टेबल ने कोरोना से लड़ते हुए दम तोड़ दिया. कॉन्स्टेबल के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के लिए राज्य के दौरे पर पहुंची केंद्र सरकार की एक टीम ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार आवश्यक सहायता और अन्य जरूरी सूचनाएं देने में सहयोग नहीं कर रही है. वरिष्ठ अधिकारी अपूर्व चंद्रा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की अंतर-मंत्रालयी टीम ने मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को लिखे एक पत्र में यह भी जानने की इच्छा जताई कि दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर राज्य में लौटे व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें पृथक-वास में भेजने के लिए ममता बनर्जी सरकार ने क्या किया.
देश में COVID-19 संक्रमित मरीजों की संख्या करीब 25 हजार हो गई है. अब तक 24942 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं अब तक 779 लोगों की मौत हो घई है. 5210 लोग ठीक हो चुके हैं.
कोरोना वायरस को लेकर राहत की खबर सामने आई है. पिछले चौबीस घंटे में सबसे कम केस सामने आए हैंमरीजों के बढने की दर घटकर 6 फीसदी हुई है.
कांग्रेस ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नोटबंदी की तरह लॉकडाउन से भारत का काफी नुकसान हुआ है. कांग्रेस ने कहा है कि 14 करोड़ से अधिक लोग अपनी नौकरी खो चुके हैं. आने वाले हफ्तों में लाखों के नौकरी जाने की आशंका है, क्या भाजपा सरकार के पास उनकी मदद करने की योजना है?
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 92 कोरोना वायरस हॉटस्पॉट हैं लेकिन पूरा शहर हॉटस्पॉट नहीं है. जैन इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन में छूट देने पर विचार कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन सामान्य रूप से जारी रहेगा और 27 अप्रैल को विशेषज्ञों की समीक्षा बैठक से पहले प्रतिबंधों में कोई ढील नहीं दी जाएगी. जैन ने कहा, ‘‘दिल्ली में 92 कोरोना वायरस हॉटस्पॉट हैं. शहर का कोई पूरा जिला या पूरा शहर हॉटस्पॉट नहीं है.’’
सरकार ने साफ कहा है कि आदेश में इन दुकानों को खोलने की कोशिश मंजूरी नहीं दी गई है. कहा गया कि जरूरत का सामान बेच रही दुकानों और हॉटस्पॉट से बाहर वाले इलाके (ज्यादातर ग्रामीण) में सभी दुकानें खोलने की इजाजत है.दरअसल, शुक्रवार को देर रात केंद्र सरकार का ऑर्डर आया. उसमें कहा गया कि हॉस्पॉट को छोड़कर बाकी जगहों पर सभी तरह की दुकानें खोलने की इजाजत होगी. इसमें दुकाने के रजिस्टर होने जैसी शर्तें जोड़ी गई थीं.स्पष्टीकरण में गृह मंत्रालय ने अब बताया कि ग्रामीण इलाकों में सभी दुकानें खुली रहेंगी हालांकि मॉल्स को इजाजत नहीं है.
तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत हो गई जबकि 72 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिससे राज्य में मामलों की संख्या 1755 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दो लोगों की मौत के साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या 22 हो गई है. बुलेटिन में बताया गया कि 72 मामलों में से 52 मामले केवल चेन्नई से हैं जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 452 हो गई है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को एक महिला की मौत हो गई और राज्य में संक्रमण के 27 नये मामले सामने आने के बाद इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,061 हो गयी. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर के रामगंज इलाके की 65 वर्षीय महिला की शनिवार को मौत हो गई. कोरोना वायरस से संक्रमित इस महिला को 23 अप्रैल को यहां एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह ह्रदय संबंधी रोग से भी पीड़ित थी.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से संक्रमित तीन लोगों की मौत के बाद राज्य में वायरस से मरने वालों की संख्या 18 हो गई. मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 51 नए मामले भी सामने आए हैं. सिन्हा ने कहा, ‘‘ ऑडिट समिति ने इन तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है, जिसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 18 हो गई.’’
देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण कल से आज तक 37 और लोगों की जान जाने के साथ ही, कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 723 पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 1,752 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर संक्रमित लोगों की कुल संख्या 23,452 पहुंच गई.
तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत हो गई, 72 नए मामलों के साथ संक्रमण के मामलों की संख्या 1,755 तक पहुंची. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है.
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढकर 1,604 हो गये. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा, ''संक्रमण के कुल 1,604 मामले हैं जो 57 जिलों से आये हैं. अब तक कुल 206 लोग संक्रमण मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 24 लोगों की मौत हुई है. कोविड-19 से फिलहाल संक्रमित लोगों की संख्या 1,374 है .''
देश के 101 पूर्व नौकरशाहों ने राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि मुसलमानों से हो रहे भेदभाव के मामले में कार्रवाई करें.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों की मौत हुई है जबकि आज दोपहर तक राज्य में 2,008 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जमवारामगढ़ के 75 वर्षीय बुजुर्ग को तत्काल सर्जरी की जरुरत को लेकर 13 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनकी पहली जांच रिपोर्ट 'निगेटिव' आई और लेकिन दूसरी में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. रिपोर्ट आने से पहले ही 22 अप्रैल को उनकी मृत्यु हो गयी थी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के चार बजे बताया कि पिछले 24 घंटे में 1684 नए केस आए हैं और 491 मरीज पिछले 24 घण्टे में ठीक हुए हैं. अब तक 4748 लोग ठीक हुए हैं. ठीक होने वालों का प्रतिशत 20.5 फीसदी है. अब तक 23077 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि दूसरे राज्यों में जो यूपी के मजदूर हैं उन्हें चरणबद्ध ढंग से वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में 14 दिन का क्वॉरन्टीन पूरा करने वाले मजदूरों को यूपी वापस लाया जाएगा.
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आरोप लगाया है कि कोरोना की आड़ में हरियाणा सरकार गुरमीत राम रहीम को पेरोल पर छोड़ सकती है . इस मामले को लेकर पंजाब और हरियाणा में तनातनी बढ़ गयी है. अकाल तख्त का कहना है कि ऐसे माहौल में अगर राम रहीम को परोल पर छोड़ा गया तो माहौल बिगड़ेगा. उन्होंने यह सिखों को उकसाने का प्रयास है.
बंबई उच्च न्यायालय ने कहा है कि केंद्र सरकार और महाराष्ट्र के अधिकारियों के लिए ‘गैर-कोविड-19’ मरीजों के उपचार के लिये ‘‘प्रभावी समाधान’’ तलाशना आवश्यक है ताकि कोरोनावायरस महामारी से संघर्ष के दौरान ऐसे रोगियों का इलाज करने से इंकार नहीं किया जाये. न्यायमूर्ति के आर श्रीराम ने तीन विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए बुधवार को यह टिप्पणी की. इन याचिकाओं में कई अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की पीड़ा का उल्लेख किया गया है जिन्हें क्लिनिक और अस्पतालों से लौटा दिया जा रहा है. याचिकाओं में राज्य, निगम और निजी अस्पतालों में फिलहाल अपर्याप्त सुविधाओं और चिकित्सा ढांचे जैसे मुद्दों का भी जिक्र किया गया है.
केरल के एक अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित चार महीने की एक बच्ची की शुक्रवार सुबह हृदय गति रुकने से मौत हो गई. बच्ची जन्म के समय से ही हृदय रोग से जूझ रही थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य में कोविड-19 से होने वाली यह तीसरी मौत है और किसी शिशु की पहली मौत है. इससे पहले राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित दो बुजुर्गों ने दम तोड़ दिया था. मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ की समस्या को लेकर दो अन्य अस्पतालों में इलाज के बाद बच्ची को 21 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बच्ची की आज सुबह छह बजे मौत हो गई.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजीरावल ने आज कोरोना मरीजों पर प्लाज्मा थेरैपी को लेकर जानकारी दी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि शुरुआती नतीजे उत्साहवर्धक रहे हैं. हमें चार मरीजों पर ट्रायल की इजाजत मिली थी. हमने एलएनजेपी अस्पताल में इन चार मरीजों पर प्लाज्मा थेरैपी की गयी थी. अरविंद केजरीवाल के साथ मौजूद डॉक्टर ने बताया कि नतीजे बेहतरी रहे हैं. हमें ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा की जरूरत है. इसलिए जो भी लोग ठीक हो रहे हैं वो आगे आएं और प्लाज्मा डोनेट करें. अभी भी कई ऐसे मरीज हैं जिन्हें प्लाज्मा की जरूरत है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''आज लॉन्च हुए ऐप के जरिए ग्राम पंचायतों के फंड, उसके कामकाज की पूरी जानकारी होगी. इसके माध्यम से पार्दशिता भी आएगी और परियोजनाओं के काम में भी तेजी आएगी. स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को एक नहीं अनेक लाभ होंगे. इससे संपत्ति को लेकर भ्रम और झगड़े खत्म होंगे. इससे गांव में विकास योजनाओं की प्लानिंग में मदद मिलेगी. इससे शहरों की तरह गांवों में भी आप बैंकों से लॉन ले सकेंगे.''
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''अब गांव की मैपिंग ड्रोन के जरिए की जाएगी, जबकि बैंक से ऑनलाइन लोन लेने में भी मदद मिलेगी. स्वामित्व मिलने से आपसी झगड़े खत्म हो जाएंगे. अभी इस योजना की शुरुआत महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत कुल 6 राज्यों में इसकी शुरुआत हो रही है. बाद में इसे देश के हर गांव में लागू किया जाएगा.''
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''सरकार ने भारत में ही मोबाइल बनाने का जो अभियान चलाया है, उसी का परिणाम है कि आज गांव गांव तक कम दामों वाले स्मार्ट फोन पहुंच चुके हैं. ये आज जो इतने बड़े स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस हो रही हैं, ये सब इसी के कारण संभव हो पाया है. गांव के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए आज सरकार द्वारा दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शुरु किया गए हैं. एक है ई-ग्राम स्वराज. और दूसरे की विशेषता है कि उसके द्वारा हर ग्रामीण के लिए स्वामित्व योजना की शुरुआत.''
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, '5-6 साल पहले एक दौर वो भी था जब देश की सौ से भी कम पंचायतें ब्रॉडबैंड से जुड़ी थीं. अब सवा लाख से ज्यादा पंचायतों तक ब्रॉडबैंड पहुंच चुका है. इतना ही नहीं, गांवों में कॉमन सर्विस सेंटरों की संख्या भी तीन लाख को पार कर रही है.''
प्रधानमंत्री ने कहा, ''कोरोना ने हमें सिखाया है कि अब हमें आत्म निर्भर बनना ही पड़ेगा. बिना आत्म निर्भर बने ऐसे संकटों को जेल पाना मुश्किल हो जाएगा. गांव अपने स्तर पर, जिला आपने स्तर पर, राज्य अपने स्तर पर अपनी मूलभूत जरूरतों के लिए आत्म निर्भर बने. अपनी जरूरतों के लिए बाहर का मुंह ना देखना पड़े, यह सबक मिला है. बदली हुई व्यवस्था ने हमें सिखाया है कि आत्मनिर्भर बनो, आत्मनिर्भर बनो आत्मनिर्भर बनो.''
प्रधानमंत्री ने कहा, "कोरोना ने हमारे काम करने के तरीके को बदल दिया है. पहले हम किसी कार्यक्रम में रूबरू मिलते थे लेकिन आज वही कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करना पड़ा रहा है. आज देशभर के लाखों सरपंच तकनीति के माध्यम से जुड़े हैं. आपका स्वागत है, और बधाई. आज पुरस्कार पाने वाले सरपंचों को बधाई और उन गांवों को भी बधाई.''
ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से पहले e-GramSwaraj e-GramSwaraj पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च किया. इसके साथ ही स्वामित्व योजना भी लॉन्च की. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा इससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के प्रयासों को गति मिलेगी.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2376 है जिसमें से कल 128 नए मामले आए थे. कल 84 लोग ठीक हुए और अब तक कोरोना से कुल 808 लोग ठीक हो चुके हैं. इस समय 1518 एक्टिव केस है जिसमें से 23 मरीज़ ICU में हैं और 8 वेंटिलेटर पर हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के सरपंचों से बातचीत करेंगे. हर साल 24 अप्रैल को पूरे देश में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है. इसी मौके पर प्रधानमंत्री मोदी देश के सरपंचों से संवाद करेंगे. पीएमओ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई है.
अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार के पार चला गया है. कोरोना से अब तक अमेरिका में 50 हजार दो सौ 43 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या 886,709 तक पहुंच गई है. दुनिया भर के आंकड़ों को देखें तो अमेरिका विश्व में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है.
देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 23077 हो गये हैं. 17610 एक्टिव पेशेंट हैं जबकि 4748 अब तक ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. 718 लोगों की अब तक मौत हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 6,430 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 148 जबकि ओडिशा में 83 मामले हैं. झारखंड में 49 और उत्तराखंड में 46 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. हिमाचल प्रदेश में 40, छत्तीसगढ़ में 36 जबकि असम में 35 मामले हैं. केंद्र शासित प्रदेशों में चंडीगढ़ में कोविड-19 के 27, लद्दाख में 18 व अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 17 मामले हैं. मेघालय में 12 जबकि गोवा और पुडुचेरी से कोविड-19 के सात-सात मामले सामने आए हैं. वहीं मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो लोग जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 5,652 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. इसके बाद गुजरात में 2,407, दिल्ली में 2,248, राजस्थान में 1,890, मध्य प्रदेश में 1,695 तमिलनाडु में 1,629, उत्तर प्रदेश में 1,509, तेलंगाना में 960 और आंध्र प्रदेश में 895 मामले सामने आये हैं. पश्चिम बंगाल में भी संक्रमितों की संख्या बढ़कर 456, कर्नाटक में 443, केरल में 438, जम्मू-कश्मीर में 407, पंजाब में 277 और हरियाणा में 262 हो गई है.
कोविड-19 के संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले कुल 686 लोगों में से अब तक सबसे अधिक 269 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. इसके बाद, गुजरात में 103, मध्य प्रदेश में 81, दिल्ली में 48, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में 27-27, तेलंगाना में 24, उत्तर प्रदेश में 21, तमिलनाडु में 18, कर्नाटक में 17, पंजाब में 16 और पश्चिम बंगाल में 15 लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं. इस जानलेवा बीमारी के चलते जम्मू-कश्मीर में पांच जबकि केरल, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन मौत हुई हैं. बिहार में दो जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई हैं.
सरकार ने दावा किया है कि भारत में कोरोना के फैलने की रफ्तार और डबलिंग रेट कम हुई. देश की जानी मानी डेटा एनालिस्ट प्रोफेसर शमिका रवि के मुताबिक लॉकडाउन लागू होने से पहले भारत में कोरोना के जो मामले हर चार दिन में दोगुने हो रहे थे वो अब 12 दिन में दोगुने हो रहे हैं. शमिका रवि का दावा है है कि अगर लॉकडाउन ना किया गया होता तो 22 अप्रैल तक देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या पांच लाख छत्तीस हजार होती जो अभी 21 हजार 700 है.
देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 21700 हो गये हैं. 16689 एक्टिव पेशेंट हैं जबकि 4324 अब तक ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं. 686 लोगों की अब तक मौत हुई हैं. तीन सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य जिनमें पहले नंबर पर महाराष्ट्र, दूसरे नंबर पर गुजरात और तीसरे नंबर पर दिल्ली है.
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 23077 हो गए, वहीं इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 718 हो गई. फिलहाल, देश में 17,610 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं 4,748 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले संक्रमित मरीजों का प्रतिशत बढ़कर 19.93 हो गया है. स्वस्थ होने के बाद एक व्यक्ति अपने देश लौट गया. वहीं, संक्रमण के कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?
स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 283, मध्य प्रदेश में 80, गुजरात में 112, दिल्ली में 50, तमिलनाडु में 20, तेलंगाना में 24, आंध्र प्रदेश में 27, कर्नाटक में 17, उत्तर प्रदेश में 24, पंजाब में 16, पश्चिम बंगाल में 15, राजस्थान में 27, जम्मू-कश्मीर में 5, हरियाणा में 3, केरल में 3, झारखंड में 3, बिहार में 2, असम, हिमाचल प्रदेश, मेघालय और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.