नई दिल्ली: वेंकैया नायडू ने आज देश के 13वें उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शपथ दिलाई. नायडू ने उपराष्ट्रपति पद के शपथ लेने से पहले राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. उपराष्ट्रपति बनने के साथ ही वेंकैया नायडू संसद की ऊपरी सदन के पदेन सभापति बन गए हैं.


आज संसद के सत्र का आखिरी दिन है. इस तरह राज्यसभा की कार्यवाही वेंकैया नायडू के सभापतित्व से समापन होगा.



Naidu’s Oath Ceremony LIVE UPDATES-



  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वेंकैया नायडू को शपथ दिलाई.


शपथ ग्रहण के बाद नायडू संसद भवन पहुंचेंगे जहां उनका स्वागत संसदीय कार्यमंत्री करेंगे. शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मंत्रिमंडल के कई सदस्यों समेत राष्ट्रपति सचिवालय और अन्य प्रमुख प्रशासनिक क्षेत्रों के कई गणमान्य व्यक्ति व डेलीगेट्स उपस्थित होंगे.


वेंकैया नायडू के जीवन से जुड़ी 10 बड़ी बातें यहां जानें


उपराष्ट्रपति ही राज्यसभा के सभापति होते हैं और इस तरह वह आज से सदन के सभापति भी होंगे. शपथग्रहण के बाद नायडू सीधे संसद भवन पहुंचेंगे और यहां वह राज्यसभा के चैम्बर में बैठेंगे और अपना पदभार ग्रहण करेंगे. उनके संचालन में सदन की कार्यवाही चलेगी. राज्यसभा के नये सभापति का स्वागत किया जाएगा.


लीडर ऑफ हाउस और लीडर ऑफ अपोजिशन नायडू के लिए स्वागत भाषण देंगे. संसद के मानसूत्र सत्र का आज ही अंतिम दिन है और नायडू के सभापतित्व में राज्यसभा के इस सत्र का समापन होगा. पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नायडू ने पांच अगस्त को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को हराया है.