नई दिल्लीः बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर देश भर में रावण दहन किया गया. दिल्ली के लालकिला मैदान में दशहरा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पर्व पर हम सभी को 2022 तक देश के लिए कुछ न कुछ कर गुजरने का संकल्प लेना चाहिए. दिल्ली के लालकिला मैदान में श्रीधार्मिक रामलीला कमेटी की ओर से रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक विजयदशमी पर्व को 'दशहरा' नाम से भी जाना जाता है. पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है.
LIVE UPDATES
- जम्मू-कश्मीर के पंचकूला में भी रावण दहन किया गया है. देशभर की रामलीला में पहला स्थान जम्मू की रामलीला को मिला है. दिल्ली की लवकुश रामलीला ने दूसरा स्थान हासिल किया.
- दिल्ली में रावण दहन के साथ ही देश के अलग अलग हिस्सों में भी रावण दहन किया गया है. आज सबसे पहले बिहार की राजधानी पटना से रावण दहन की खबर आई थी.
- पीएम ने देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजयादशमी के पर्व पर हम सभी को 2022 तक देश के लिए कुछ न कुछ कर गुजरने का संकल्प लेना चाहिए.
- पीएम नरेंद्र मोदी ने धनुष से बाण चलाया और रावण दहन कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है. सबसे पहले मेघनाद के पुतले और इसके बाद कुंभकरण के पुतले को जलाया गया है.
- पीएम ने कहा कि 2022 में आजादी के 75 वर्ष पूरे होंगे. सभी देशवासियों को भगवान श्रीराम की तरह संकल्प लेकर साल 2022 तक देश को सकारात्मक सहयोग देना चाहिए.
- लालकिला मैदान में रावण दहन संपन्न हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को दशहरे की शुभकामनाएं दीं.
- अमित शाह ने देश को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दीं.
- बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने लवकुश कमेटी को पुरुस्कार प्रदान किया. देशभर में रामलीला मंचन में दिल्ली की लवकुश कमेटी ने दूसरा स्थान हासिल किया है.
- पीएम मोदी ने कहा कि उत्सव समाज को मूल्यों के प्रति जागरूक करते हैं. नव उत्साह, नया संकल्प लेने की ऊर्जा देते हैं.
- पीएम मोदी ने लालकिला मैदान में कहा '2022 तक हम कुछ सकारात्मक करें', कुछ कर गुजरने का संकल्प लें ताकि नव भारत ( न्यू इंडिया) की परिकल्पना पूरी हो सके.
- दशहरा कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी 'हमारे उत्सव इतिहास से जुड़े हुए हैं.
- थोड़ी देर में रावण का दहन होगा. फिलहाल रामलीला का मंचन अंतिम दौर में है.
- दशहरा कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद हैं.
- दशहरा कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने आरती की.
- रावण दहन कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी आरती की.
- दिल्ली के लाल किला मैदान में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके साथ उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू भी हैं.
- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी कार्यक्रम में मौजूद हैं.
- लालकिला मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में पहुंचेंगे राष्ट्रपति और पीएम
- लाल किले के पास माधवदास पार्क में श्रीधार्मिक लीला कमेटी द्वारा आयोजित रावण दहन के कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल होंगे.
- दशहरे से पहले श्री धार्मिक रामलीला कमेटी हर साल बड़ी भव्य रामलीला कराती है.
क्यों मनाया जाता है दशहरा
हिंदू मान्यता के अनुसार आज ही के दिन भगवान श्रीराम ने लंका में 9 दिनों तक लगातार चले युद्ध के बाद अंहकारी रावण को मारा था और माता सीता को उसकी कैद से मुक्त कराया था. वहीं इसी दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का संहार भी किया था इसलिए भी इसे विजयादशमी के रुप में मनाया जाता है. नौ दिन तक चले नवरात्रि उत्सव के पूरे होने पर आज मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन भी किया जा रहा है. यह त्योहार अश्विन माह में शुक्ल पक्ष के दसवें दिन (दशमी को) मनाया जाता है और बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व के रूप में मनाया जाता है.
नवरात्रि उत्सव का भी हुआ समापन
नौ दिनों तक चली नवरात्रि भी आज दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ खत्म होंगी. सुबह से ही दिल्ली से लेकर कोलकाता तक लगे दुर्गा पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन हो रहा है. कई जगह देवी लक्ष्मी, सरस्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की मूर्तियों का भी विसर्जन होता है.
दिल्ली के लालकिला मैदान से दशहरा कार्यक्रम की खास तस्वीरें
रावण दहन कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी ने भगवान राम और लक्ष्मण की आरती की, देखें तस्वीरें
आगरा: बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया हथियारों का प्रदर्शन, गोलियां भी चलाई