वेज नहीं है रेलवे की ‘वेज बिरयानी’, पूर्वा एक्सप्रेस के खाने में निकली छिपकली
रेलवे में सफर के दौरान मिलने वाले खाने को लेकर सीएजी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया था. सीएजी रिपोर्ट में कहा गया था कि रेल का खाना साफ सफाई, गुणवत्ता के पैमाने पर खरा नही उतरता.
नई दिल्ली: हावड़ा से दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस में एक यात्री के खाने में छिपकली निकलने का मामला सामने आया है. हाल ही में सीएजी की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि ट्रेन का खाना आदमी के खाने लायक नहीं है.
दरअसल, चलती ट्रेन में बिहार के मोकामा स्टेशन के पास यात्री ने पैंट्रीकार से मंगवाया था. इस शख्स ने वेज बिरयानी ऑर्डर की थी. जिसके बाद खाना खाते वक्त उसमे छिपकली निकल गई.
CAG रिपोर्ट से हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा, रेल मंत्री प्रभु को ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए!
Chandauli (UP): Lizard found in food served to a passenger on-board Poorva Express; passenger had complained to Railway Minister on Twitter pic.twitter.com/J7jv4s25j7
— ANI UP (@ANINewsUP) July 26, 2017
यात्री ने रेल मंत्री को ट्वीट कर दी जानकारी
बक्सर स्टेशन के करीब यात्री ने रेल मंत्री, रेल मन्त्रालय को ट्विटर पर खाने में छिपकली निकलने की शिकायत की. जिसके बाद मुग़लसराय स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर डीआरएम सहित आलाधिकारी यात्रियों का हाल जानन पहुंचे. अधिकारियों ने यात्रियों को दवाई देकर ट्रेन को रवाना किया.
क्या था सीएजी की रिपोर्ट में
रेलवे में सफर के दौरान मिलने वाले खाने को लेकर सीएजी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया था. सीएजी रिपोर्ट में कहा गया था कि रेल का खाना साफ सफाई, गुणवत्ता के पैमाने पर खरा नही उतरता. ऐसा नहीं है कि रेलवे के खाने को लेकर पहली बार सवाल उठे हों, इससे पहले भी कई बार रेल में खराब खाना मिलने की शिकायत मिलती रही है. बावजूद खाने की क्वालिटी में कोई सुधार नहीं हुआ.