हाजीपुर: देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक सिपेट में बच्चों की जान से खिलवाड़ का मामला सामने आया है. जहां हॉस्टल के छात्रों के खाने में छिपकली पाई गई. जहरीला खाना खाने से 20 से ज्यादा छात्रों की हालत बिगड़ गई. घटना के बाद हरकत में आई यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है जहां कुछ छात्र आईसीयू में भर्ती हैं. दरअसल हाजीपुर के CIPET ( सेन्ट्रल इंस्टीटूट आफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नेलॉजी ) में हॉस्टल के खाने में छिपकली मिली पाई गई. जिसको खाने के बाद करीब 20 छात्रों की तबियत बिगड़ गई.


CIPET  के हॉस्टल में रहने वाले कई छात्रों का आरोप है कि इससे पहले भी घटिया खाने को लेकर प्रशासन से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. कई छात्रों ने का कहना है कि यहां के खाने में कीड़ों का आना अब आम सी बात हो गई है.


वहीं कुछ छात्रों ने आरोप लगाया है कि घटिया खाने की शिकायत करने पर मुहं बंद रखने को कहा जाता है. साथ ही डिग्री नहीं देने की भी धमकी दी जाती है. छात्रों का कहना है कि यहां बच्चों को घटिया और जहरीला खाना खिलाकर उनकी जान के साथ खिलवाड़ की जा रही है.


ये भी पढ़ें


जामिया में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन जारी, सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं स्थगित


यूपी: शिक्षकों को मिड-डे मील से मुक्त करेगी सरकार, ये है कारण