Prince Raj Moves Court: एलजेपी सांसद प्रिंस राज रेप मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत पहुंचे
Prince Raj Moves Court: एलजेपी सांसद और चिराग पासवान के चचेरे भाई प्रिंस राज ने रेप के एक मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत का रुख किया है.
Prince Raj Moves Court: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सांसद प्रिंस राज पासवान ने रेप के एक मामले में गिरफ्तारी बचने के लिए दिल्ली की एक अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. प्रिंस पासवान की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर बृहस्पतिवार को विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल की अदालत में सुनवाई होने की संभावना है.
अर्जी में दावा किया गया है कि कथित पीड़िता प्रिंस पासवान से पैसे की उगाही कर रहे थे और उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे. याचिका में कहा गया कि इस संबंध में पहले ही प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है जिसमें महिला और उसके साथी को अग्रिम जमानत दी गई है.
महिला ने इस साल मई में दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और दिल्ली की अदालत के निर्देश पर पुलिस ने मंगलवार को प्रिंस पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.
महिला ने दावा किया है कि वह एलजेपी कार्यकर्ता है और उसने पासवान पर बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. प्रिंस राज लोजपा नेता चिराग पासवान के चचेरे भाई हैं और पुलिस के अनुसार प्राथमिकी में चिराग का नाम भी दर्ज है. पुलिस ने कहा कि पीड़िता ने आरोप लगाया है कि चिराग ने उस पर पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाने का दबाव डाला.
प्रिंस पासवान बिहार के समस्तीपुर सीट से लोकसभा सदस्य हैं. कुछ महीने पहले एलजेपी में फूट पड़ गई थी. प्रिंस राज अपने चाचा पशुपति पारस के साथ चिराग पासवान से अलग हो गए थे. बाद में पशुपति पारस को केंद्रीय मंत्री बनाया गया.