बिहार: नीतीश के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेगी एलजेपी, संसदीय बोर्ड का फैसला, पीएम मोदी को करेंगे मजबूत- सूत्र
संसदीय बोर्ड की बैठक में एलजेपी और बीजेपी की सरकार बनाने को लेकर प्रस्ताव पास हुआ. इसके साथ ही बैठक में फैसला हुआ कि एलजेपी के सभी विधायक पीएम मोदी को और मजबूत करेंगे.
नई दिल्ली: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार को एनडीए की सहयोगी पार्टी एलजेपी से झटका लगा है. एलजेपी ने नीतीश के नेतृत्व में चुनाव ना लड़ने का फैसला किया है. एलजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में एलजेपी और बीजेपी की सरकार बनाने को लेकर प्रस्ताव पास हुआ. इसके साथ ही बैठक में फैसला हुआ कि एलजेपी के सभी विधायक पीएम मोदी को और मजबूत करेंगे.
एलजेपी एक साल से बिहार1st बिहारी1st के माध्यम से उठाए गए मुद्दों पर पीछे हटने को तैयार नहीं है. जानकारी के मुताबिक एलजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में सभी सदस्य मौजूद रहे. कोरोना के चलते पशुपति नाथ पारस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़े. बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने की. इसके अलावा सूरजभान सिंह , चंदन सिंह , वीणा देवी , राजू तिवारी , प्रिंस राज , काली पांडेय, अब्दुल खालिद भी मौजूद रहे.
वहीं बिहार में JDU हालांकि 50:50 के अनुपात में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सहमत हो गई है. वहीं चिराग के अलग होने की स्थिति में वह ज्यादा सीटों की मांग कर सकती है. ऐसा होने पर बीजेपी को एक नई मांग से सहमत होने में परेशानी हो सकती है क्योंकि इसका मतलब है कि अपने हिस्से को कम करना पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें Hathras Rape Case: जनता है उत्तर प्रदेश पुलिस और योगी आदित्यनाथ सरकार से गुस्सा |ABP Uncut Hathras Case: Shaheen Bagh की Bilkis Dadi ने दोषियों के लिए की फांसी की मांग