मुंबई: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के सहयोगी सुधीन्द्र कुलकर्णी ने कहा है कि भारत को एक ऐसे नेता की जरूरत है जो कश्मीर मुद्दे जैसी ‘बड़ी समस्याओं’ का समाधान कर सके और इसलिए भविष्य में वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहेंगे. पाकिस्तान और चीन के साथ विवादों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बड़ी समस्याओं का समाधान करने में ‘विफल’ साबित हुए हैं. मुंबई में एक पैनल चर्चा में कुलकर्णी ने राहुल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह ‘अच्छे दिल वाले नेता हैं.’
आज 48 वां जन्मदिन मना रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद को प्रधानमंत्री का दावेदार बता चुके हैं. हालांकि विपक्षी दलों ने साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री पद पर फैसला लोकसभा चुनाव के बाद ही होगा.
इससे पहले ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन से जुड़े रहे कुलकर्णी ने राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर जमकर तारीफ की थी और कहा था कि राहुल एक दिन जरूर प्रधानमंत्री बनेंगे.
उन्होंने कहा था, ''आज मैं अधिक आश्वस्त हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे और उन्हें बनना भी चाहिए. एक नए नेता का उदय हुआ है. भारत को ऐसे नेता की जरूरत है.'' सुधींद्र कुलकर्णी बीजेपी से करीब 13 सालों तक जुड़े रहे थे. उन्होंने 2009 के लोकसभा चुनाव में आडवाणी के साथ काम किया था.
वंशवादी राजनीति आम आदमी के लिए अवसर के दरवाजे बंद कर रही है: वरूण गांधी