नई दिल्ली: राम मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से अब तक दोनों नेताओं को को निमंत्रण ही नहीं मिला है. ट्रस्ट की तरफ से अब तक संपर्क भी नहीं किया गया. ये दोनों नेता राम मंदिर के आंदोलन में शामिल रहे हैं.


जानकारी के मुताबिक, उमा भारती और कल्याण सिंह को भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्यौता भेज दिया गया है. बता दें कि 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन है. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी वहां मौजूद होंगे. अयोध्या में भूमि पूजन की तैयारियां जोरो पर हैं.


रविवार को फिर अयोध्या में होंगे सीएम योगी


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक बार फिर अयोध्या दौरे पर होंगे. 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए वे अयोध्या पहुंचेंगे. वे दोपहर बाद अयोध्या आएंगे और जन्मभूमि का दौरा करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इससे पहले भी वे एक बार यहां की तैयारियों का जायजा ले चुके हैं.


सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम


भूमि पूजन के कार्यक्रम में पीएम मोदी शरीक हो रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. शहर में कई चेक प्वाइंट्स बनाए गए हैं. रविवार को अपने अयोध्या दौरे पर सीएम योगी इसको लेकर भी बैठक करेंगे.


अयोध्या में सजावट का काम शुरू


भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर अयोध्या को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया जा रहा है. केंद्र और यूपी की सरकार मंदिर निर्माण से जुड़े हर पहलू को भव्य बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. शहर में जगह-जगह भगवान राम के जीवन से जुड़ी हुई कलाकृतियां और पेंटिंग बनाई गई हैं. फ्लाईओवर, पार्क और तमाम महत्वपूर्ण जगहों की मरम्मत का काम किया गया.


राम मंदिर निर्माण: दिग्विजय सिंह बोले - 'सही मुहूर्त पर नहीं हो रहा भूमिपूजन'