बेंगलुरु: कर्नाटक के उडुपी स्थित पेजावर मठ के प्रमुख श्री विश्वेश तीर्थ स्वामीजी का आज निधन हो गया. पेजावर मठ के 33वें प्रमुख कुछ समय से बीमार चल रहे थे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने विश्वेश तीर्थ के निधन पर बयान जारी कर गहरा दुख जताया है.
उन्होंने कहा, ''पेजावर मठ के प्रमुख श्री विश्वेश तीर्थ स्वामीजी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. पेजावर स्वामीजी एक अत्यंत प्रशंसित और सम्मानित आध्यात्मिक लीडर थे जिन्होंने मानवता की सेवा और कल्याण के लिए अथक प्रयास किया.''
एलके आडवाणी ने कहा, ''स्वामीजी की अनेक उपलब्धियों और आध्यात्मिक नेता के तौर पर उनके योगदान के अलावा इतने वर्षों के उनके सान्निध्य में मैं हमेशा उनका प्रशंसक रहा जो करुणा, दया और मानवता की अभिव्यक्ति थे. उनके सादा जीवन और मितव्ययिता के मूल्यों ने मुझे हमेशा प्रेरित किया.''
एलके आडवाणी ने कहा कि पेजावर स्वामीजी की आजीवन निःस्वार्थ सेवा समाज के लिए हमें आने वाले वर्षों तक प्रेरणा और मार्गदर्शन करती रहेगी. दिवंगत आत्मा को मेरा श्रद्धांजलि.
मठ से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक गुरुओं में से एक, 88 वर्षीय स्वामी जी को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के चलते कुछ दिन पहले मनिपाल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था और रविवार सुबह उनका निधन हो गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा सहित कई प्रमुख नेताओं ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया है.
कर्नाटक: पीएम मोदी के गुरू स्वामी विश्वेश तीर्थ का निधन, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार