कर्ज माफी की मांग करना बन गया है फैशन : वेंकैया नायडू
मुंबई: केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने आज कहा कि कर्ज माफी की मांग करना अब फैशन बन गया है. उन्होंने कहा कि यह अंतिम समाधान नहीं है और मुश्किल हालात में इस पर विचार होना चाहिए.
हाल ही में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, यूपी और ओडिशा में किसानों ने अपने कर्ज की माफी की मांग सहित अलग-अलग मुद्दों पर प्रदर्शन किया है.
एक कार्यक्रम में नायडू ने कहा, ''कर्ज माफी की मांग करना इन दिनों फैशन बन गया है . लेकिन कर्ज माफी अंतिम समाधान नहीं है और इस बारे में मुश्किल हालात में ही सोचा जाना चाहिए.'' उन्होंने कहा कि किसानों को उनके फसल की सही कीमत मिलने की जरूरत है और जो बदहाली में हैं उनका भी ध्यान रखा जाना चाहिए.
नायडू ने कहा, ''सबसे महत्वपूर्ण है कि हमें गोदाम, कोल्ड स्टोर और रेफ्रिजरेटर वैन के लिए सही ढांचा तैयार करना चाहिए. हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि इन किसानों को किफायती दर पर कर्ज मिले.''
सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया को बेचने के प्रस्ताव पर नायडू ने कहा कि सरकार की भूमिका सही रास्ता दिखाना है, जिसे बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने पर फोकस करना चाहिए.