श्रीनगरः स्थानीय लोगों ने आतंकियों को दिया जवाब, आतंकी खतरे के बीच फैशन शो का किया आयोजन
आतंकी खतरे के बावजूद कश्मीर में बने ऑल जेके यूथ सोसाइटी ने शनिवार को डल झील के किनारे 'कश्मीर समर फैशन' शो का आयोजन किया. इस शो को 15 दिन के अंदर आयोजित होने वाला दूसरा शो माना गया है.
श्रीनगर में स्थानीय लोगों की हिम्मत और बुलंद हौंसलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. दरअसल कुछ दिन पहले आतंकियों ने स्थानीय लोगों को फैशन शो को ना आयोजित करने की धमकी दी थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने टैगोर हॉल में शनिवार को फैशन शो का आयोजन किया जिसमें दर्जनों स्थानीय लोगों ने मॉडल, डिजाइनर, रैप कलाकार और स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप में हिस्सा लिया. इतना ही नहीं इस फैशन शो को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई. ऑल जेके यूथ सोसाइटी के अध्यक्ष साजिद यूसुफ ने मीडिया को बताया कि ये पहला फैशन शो है जहां मॉडल और डिजाइनर स्थानीय थे जबकि जज के रूप में मुंबई से सेलिब्रिटीज को बुलाया गया था. वहीं जम्मू कश्मीर वर्कर्स पार्टी के प्रमुख सह आयोजक मीर जुनैद ने कहा कि इस तरह के आयोजन के पीछे का मकसद घाटी के स्थानीय डिजाइनर और कलाकारों को एक मंच देना है.
असामाजिक तत्वों को स्थानीय लोगों का जवाब
मीर जुनैद ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व घाटी में संस्कृति को लेकर परेशान हैं इसलिए उन्होंने स्थानीय लोगों को ऐसा आयोजन न करने की धमकी दी थी, लेकिन इस आयोजन में स्थानीय कलाकारों, मॉडल, डिजाइनरों और दर्शकों की भागीदारी ने इन उपद्रवियों के मुंह पर तमाचा मारा है. साथ ही कहा कि पूरे देश में बढ़ रहे कोविड के मामलों के चलते फैशन शो में कोविड की सभी गाइडलाइन का पालन हुआ है.
शो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
रविवार को कई मुस्लिम लड़कियों ने फैशन शो के प्रति अपनी अरुचि व्यक्त करते हुए डल झील के किनारे बुलेवार्ड रोड पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने इसे एक गैर इस्लामिक आयोजन बताया. जबकि पुलिस ने सब प्रदर्शनकारियों को एक वैन में भर कर दूर जगह पर ले जाकर छोड़ दिया. वहीं इसी तरह का एक कार्यक्रम 31 मार्च को शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन परिसर में आयोजित किया गया था.
इसे भी पढ़ेंः
कोरोना का कहर: देश में हर मिनट आ रहे 117 केस, हर घंटे जा रहीं 38 जानें