Local Train Derail: चेन्नई के रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते-होते बच गया. यहां एक लोकल ट्रेन पटरी से उतरकर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई. इसके बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने या चोट लगने की कोई खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब इस लोकल ट्रेन को यार्ड से प्लेटफॉर्म पर ले जाया जा रहा था. हादसे के बाद वहां मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे.
जानकारी देते हुए दक्षिण रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि शेड लाइन से प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एक खाली EMU रेक को लेकर जाते समय एक रेक प्लेटफॉर्म के बफर एंड को तोड़ते हुए आगे निकल गया. प्लेटफॉर्म नंबर 1 को ध्वस्त कर दिया. हादसे के वक्त रेक पूरी तरह से खाली था और कोई यात्री सवार नहीं था. हालांकि प्लेफॉर्म पर मौजूद किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है.
शंटर ने छलांग लगाकर बचाई जान
हादसे के बीच शंटर (दो रेक को जोड़ने या हटाने वाला कर्मचारी) ने रेक से छलांग लगा दी. शंटर को मामूली चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे की वजह
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हादसा किस वजह से हुआ इसका पता करने के लिए जांच कराई जाएगी. शुरुआती जांच में सामने आया है कि ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ है. जैसे ही ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरकर प्लेटफॉर्म पर चढ़ा, वहां खड़े लोगों में भगदड़ मच गई. अधिकारी ने कहा कि करीब 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद EMU को घटनास्थल से हटाया जा सका. फिलहाल, पायलट के खिलाफ IPC की धारा 279 और रेलवे एक्ट की धारा 151, 154 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. हादसे में ट्रेन के दो डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं.
ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में ट्रेन हादसा, कोनार्क एक्सप्रेस ने 6 पैसेंजर्स को कुचला
ये भी पढ़ें: Nashik Train Accident : नासिक के पास बड़ा ट्रेन हादसा, पवन एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, दो यात्री घायल